जयपुर भारत की राजधानी होने के साथ साथ इसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्युकी जब जयपुर बसा था तब इसे पूरा गुलाबी रंग से रंग दिया गया था तब से जयपुर का नाम गुलाबी नगरी रखा गया। यदि आप जयपुर भ्रमण के लिए आएंगे तोह पाएंगे यहाँ घरो की, मंदिरो की, ऐतिहासिक स्थल और पूरी चार दीवारी गुलाबी रंग से रंगी है। इस
क्या आप भी जयपुर में रोमांटिक जगह, या घूमने लायक कोई जगह ढूंढ रहे है और वह जगह थोड़ी रोमांटिक हो और आप घंटो टाइम स्पेंट कर सके अपने पार्टनर के साथ। तोह दोस्तों इस ब्लॉग में हम इन्ही जगहों के बारे में विस्तार से बात करेंगे। जयपुर में अपने पार्टनर के साथ घूमने जा रहे है और सोच रहे हो कहा जाये तो दोस्तों जयपुर में घूमने की काफी बेहतरीन जगह है जैसे की आमेर का किला, नाहरगढ़ किला सनराइज और सनसेट देखने के लिए, चोखी ढाणी, बहुत से फेमस होटल्स, और भी काफी जगह है जयपुर में जहा आप पार्टनर से साथ घूमने जा सकते है।
गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने की बेहतरीन 10 जगह
यह शहर अपनी ख़ूबसूरती के कारण हर वर्ष लाखो की संख्या में पर्यटक को आकर्षित करता है। यहाँ का दाल बाटी चूरमा और घेवर भी विश्व प्रशिद्ध है, जो भी एक बार यहाँ के खाने का स्वाद चक लेता है वो फिर उसे भूल नहीं पाता। जयपुर बहुत साफ़ सुथरा सहर है, आपको रात को पूरा शहर अलग अलग लाइटों से जगमगाता दिखेगा। एक तरफ आपको यहाँ ग्रामीण संस्कृति दिखेगी तो दूसरी तरफ आधुनिकता देखें को मिल जाएगी। अगर आप जयपुर के प्रशिद्ध पर्यटक जगह के बारे में जानना चाहते है तो पढ़िए हमारे ब्लॉग को।
अगर आप राजस्थान, जयपुर में घूमने जा रहे है तोह ये जानकारी आपके लिए बहुत अछि होगी। निचे दिए गए जयपुर की फेमस जगहों के बारे में बताया गया है।
1.हवा महल
यह महल महाराजा सवाई सिंह द्वारा बनवाया गया है। यह महल शाही महारानियों के लिए बनवाया गया था ताकि वोह गली मोहल्लो में होने वाले त्योहारों उत्सवों को देख सके। इसकी बनावट हिन्दू राजपुत्र व इस्लामिक वास्तुकला पर आधारित है। इसमें 953 झरोखे है, जहाँ से आप आस पास के नज़रों को आसानी से देख पाएंगे, इन झरोंखो से बहुत ही ठंडी हवाएं आती है। जयपुर हवा महल की छत्त से आपको पूरा जयपुर एक बहुत ही मनमोहक दृश्य दिखाई देगा। यहाँ पहुंचने के लिए आपको चांदपोल से कोई ऑटो या रिक्शा मिल जायेगा जो की आपको सीधे हवा महल के बहार उतारेगा।
2.सिटी पैलेस
इतिहास, वास्तुकला एवं फटॉग्रफी अगर आप इन तीनो चीज़ो में से किसे के भी शौक़ीन है तोह आपको यहाँ पर आना ही चाहिए। यहाँ से आप पुरे जयपुर को अपने आखों से देख सकते है। राजपूत, यूरोप की सभ्यता आपको इस महल में आपको देखने को मिलेगी। इस महल में एक म्यूसियम भी है जिसमे 3000 से ज्यादा पेंटिंग्स और राजघराने की बहुत सी कीमती चीज़े है। इस महल के वास्तुकार है विद्याधर भट्टाचार्य जो की महाराजा सवाई मानसिंघ के मुख्य वास्तुकार है। इस पैलेस में 5 फ़ीट लम्बे और 340 किलो के चंडी के बर्तन है जिन्हे बनाने के लिए 14000 चंडी के सिक्को का इस्तेमाल किया गया।
3.नाहरगढ़ किला
इस किले से आप जयपुर और आमेर शहर की ख़ूबसूरती देख सकते है। यहाँ पहुंचने का रास्ता बहुत ही सुन्दर घाटियों से होकर गुजरता है। रात को तो यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है, रात ने समय यहाँ से पूरा जयपुर जगमगाता हुआ दिखाई पड़ता है। इस किले में रात के समय एक रेस्टूरेंट भी खुला रहता है जो की लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इसके आलावा यहाँ पर एक वैक्स मुसियम भी है जो भी देखने लायक है।
आरावली के पहाड़ियों पर स्थित नाहरगढ़ का किला जयपुर में बहुत ही खास है और सुबह से रात तक लोगो की भीड़ लगी होती है यहाँ पर घूमने की। नाहरगढ़ का किला दोस्तों, फॅमिली, और अपने पार्टनर के साथ जाया सकता है और वह पहाड़ से आपको पुरे जयपुर को देखने को मिल सकता है। सुबह के समय लोग यहाँ पर सनराइज देखने आते है और रात के समय सनसेट और एक बहुत ही रोमांटीक जगह है कपल्स के लिए बैठने के लिए और वो है (Padao Restaurant)।
4.आमेर किला
यह किला राजा मानसिंघ प्रथम ने बनवाया था। इसकी दीवारे काफी ऊंची बनायीं गयी थी, ताकि दुश्मन महल पर आक्रमण न कर पाए। सुबह और रात के समय इसकी ख़ूबसूरती अलग ही चमकती है। रात के समय आप यहाँ साउंड शो का भी आनंद ले सकते है। किला लाल बलुआ पथ्थर और संगमरमर से बना है। इस महल में जटिल दर्पण का काम किया गया है जो बहुत ही मनलुभावन लगता है।
5.जयगढ़ किला
अगर आप हथियारों को देखने का शौक रखते है तोह आपको यहाँ जरूर आना चाहिए। यहाँ महाराजाओ के तोपें और हथियार आपको देखने को मिलेंगे। यह किला 3 किलोमीटर की दूरी में फैला है। यह किला खजानो की कहानियों को लेकर भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।
6.जल महल
यह किला महाराजा जय सिंह ने शिकार के अड्डे के रूप में बनवाया था, यह किला मान सागर झील के बीचो बीच स्थित है। इस महल तक पहुंचने के लिए बोट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लोग यहाँ आने वाले पक्षियों से आकर्षित होते है, क्युकी यहाँ भारी मात्रा में अलग अलग प्रजाति के प्रवासी पक्षी आते है जो की पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करते है। यहाँ एक लम्बा कॉरिडोर बना हुआ जिस पर चौपाटी लगती है, शाम के समय यहाँ बहुत ठंडा वातावरण रहता है।
7.अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
यह संग्रहालय बहुत ही अद्भुत है। यह भारत की कला और संस्कृति जानने का बहुत अच्छा केंद्र है। मिस्र की मम्मी जो अभी हाल ही में बहुत चर्चा में थी वोह यही पर स्थित है। यहाँ आपको राजा महाराजो से जुड़े वस्त्र और आभूषण देखने को मिलेंगे। अल्बर्ट हाल के पास में ही आपको कुछ खाने पिने की दुकाने मिल जाएगी और एक मसाला चौक भी है जहा आप जयपुर के फेमस समोसे की दुकान सम्राट नाम से एक दुकान देखने को मिलेगी जहा आप भरपूर मज़ा ले सकते है।
8.गलता धाम
यह तीर्थ स्थल अरावली पर्वत माला के बीच स्थित है। गलता धाम में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग स्नान करने आते है। यहाँ तीन कुंड बने है जो की लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है, साथ ही अगर आप वहाँ जायेंगे तो आपको भरी मात्रा में बंदरो का सामना करना पड़ सकता है।
9.बिरला मंदिर
यह लक्समी नारायण का मंदिर सफ़ेद संगमरमर से बना है। इसके दर्शन करने के लिए लोग यहाँ दूर दूर से आते है। इस मंदिर में विराजमान लक्समी नारायण की मूर्ति लोगो को बहुत आकर्षित करती है। यह मंदिर जेएलएन मार्ग पर स्थित है। मंदिर के कावड़ सुबह 6 बजे खुल जाते है।
10.चौखी ढाणी
यदि आप जयपुर में आकर ग्रामीण वातावण के दर्शन करना चाहते है तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए। यह एक रिसोर्ट है जो सांगानेर में स्थित है, इसके देखने के लिए 1000 रूपए की प्रति व्यक्ति टिकट का भुगतान करना होता है। अगर हम इस जगह के बारे में कहे तो पूरी पैसा वसूल जगह है। यहाँ आपको दाल बाटी चूरमा के साथ, गांव के रीती रिवाज, कुआ, कुम्हारी, मेहँदी, जादू, कटपुतली, लालटेने यानि की ग्रामीण जीवनशैली के भली भांति दर्शन होते है। अगर आप चोखी ढाणी जयपुर की विस्तार जानकारी , टिकट, और भी जानकारी पढ़ने के लिए विस्तार से पढ़ सकते है।
11.जंतर मंतर
महाराजा सवाई जैसिंघ द्वारा बनायीं गयी इस जगह यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। ज्योतिष और खगोलीय घटनाओ के सम्बंधित आकड़े बताने के लिए इसका उपयोग किया जाता था। ग्रह, नक्षत्र, समय आदि के बारे में बताने के लिए यहाँ के यंत्रो का उपयोग किया जाता था।
इनके अलावा भी जयपुर में और भी बहुत से दर्शनीय स्थल है यदि आप उनके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बताये।
12. गोविन्द देव जी मंदिर जयपुर
अगर आप जयपुर घूमने आ ही गए हो तो गोविन्द देव जी के मंदिर जाना नहीं भूले। गोविन्द देव जी मंदिर का इतिहास ये रहा है की जिस शिला से मूर्ति बनी है वह शिला, श्री कृष्णा के प्रपोत्र और मथुरा के राजा वज्रनाभ जी ने अपनी देख रेख में बनवाई। कहते है शिला से 3 मूर्तिए बनाई गयी एक गोविन्द देव जी मंदिर जयपुर, दूसरी मदन मोहन करोली में स्तिथ है और तीसरी जयपुर में ही भगवान् गोपीनाथ जी का मंदिर जयपुर में ही देखने को मिल जाएगी।
13. मोती डूंगरी गणेश की का मंदिर
अगर आप जयपुर में हो, सबसे पुराने जयपुर के प्रसीद गणेश जी के मंदिर मोती डूंगरी नहीं गए तो आपको बाद में बड़ा दुःख होगा। जयपुर में मोती डूंगरी गणेश जी को बहुत ही चमत्कारी मंदिर माना जाता है। गणेश जी मंदिर, डूंगरी की पहाड़ियों के बनने का भी बहुत बड़ा एक इतिहास रहा है। कहते है मंदिर करीब 400 साल पुराना है।
प्रश्न और उतर:
Q.1 जयपुर में सबसे जयदा खाने और पिने में क्या फेमस है?
उतर: जयपुर में आप समोसे, कचोरी, गोलगप्पे जैसी चटाके भरी चीज़े खा सकते है और पिने में आप जयपुर की सबसे पुरानी चाय की दुकान गुलाब जी या फिर सम्राट, चौड़ा रास्ता में स्तिथ जगह पर जा सकते है।
Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.
Thank You
Muskan Goyal.