Travel Influencer Aanvi Kamdar Death Story In Hindi :- अन्वी कामदार जो की आज कल बहुत चर्चा में है उसका कारण उनकी मौत है। कैसे उन्होंने रील बनाने के खातिर अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी जिसके कारण उनकी मौत ही हो गयी। अन्वी कामदार एक ट्रवेल इन्फ्लुएंसर है जो जगह जगह जाकर वीडियो बनाती है और अपने ऑडियंस को रील के जरिये उन जगह का रिव्यु देती है। इसी काम के लिए अन्वी 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ गयी थी और सुबह 10:30 बजे के करीब कुम्भ झरने के पास खड़ी रील बना रही और उनका पैर पिसल गया और वो 300 फ़ीट गहरी खायी में गिरकर मौत हो गयी। जब ये सब हुआ तो उनके साथ उनके दोस्त मौजूद थे। दोस्तों ने बचाव दल को फ़ोन करा और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 6 घंटे के बाद वहां से बहार निकालकर अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कौन जनता था की एक रील उनकी जान ले बैठेगा।
अन्वी कामदार के परिवार में कौन कौन था?
अन्वी कामदार मुंबई की रहने वाली थी। अन्वी के परिवार में उनके माता पिता और भाई है। उनके माता पिता सरकारी कर्मचारी और वही अन्वी परिवार में सबसे छोटी थी। अन्वी महज 27 वर्ष की थी जो की पेशे से चार्टेड अकोउंटेंट थी। अन्वी एक मल्टी नेशनल कंपनी में बतौर सी ए काम किया करती थी और बचे हुए टाइम में वो ट्रैवेलिंग किया करती थी क्युकी उन्हें ट्रैवेलिंग का बहुत शौक था और इसी के जरिये उन्होंने अपने दर्शको से प्यार पाया था जो आज उनकी मौत का कारण बन गया।
अन्वी कामदार का करियर
अन्वी कामदार पेशे से एक चार्टेड अकाउंटेंट थी जो की पहले deloitte नाम की कंपनी के लिए काम किया करती थी जब तक उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान नहीं मिल पायी थी और जैसे जैसे उन्हें अपने वीडियो के जरिये पहचान मिलने लगी उन्होंने अपनी इस पार्ट टाइम जॉब को फुल टाइम जॉब में बदल दिया और चार्टेड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर वो एक ट्रेवल इन्फ्लुएंसर बन गयी। उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली इनका इंस्टाग्राम अकॉउंट का नाम था “theglocaljournal” जिसपर करीब 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
अन्वी को सिर्फ दो ही चीज़े पसंद थी एक तो खाना और दूसरा घूमना। उन्होंने अपनी इस हॉबी को पैशन में बदल दिया। वो अपने वीडियो के जरिये नयी नयी घूमने की जगह, आइटिनरी, लक्ज़री जगह, कैफ़े के बारे में जानकारी साझा किया करती थी और टिप्स दिया करती थी जिससे यदि वहां कोई जाए तो परेशानी न हो।
ये भी पढ़े:- कौन हैं शिवानी कुमारी? गांव से लेकर बिग्ग बॉस OTT तक का सफर
अन्वी कामदार कैसे हुई इतनी पॉपुलर? [Aanvi Kamdar News]
अन्वी लगातार अपने ट्रेवल के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थी। ज्यादातर वो बरसात के दिनों में वीडियो शेयर करती थी और बरसात वाली जगहों पर जाया करती थी जो दर्शको को काफी पसंद आते थे। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर की थी जिसपर करीब 7 लाख से भी ज्यादा व्यू थे और 6 हज़ार से ज्यादा लाइक थे उस वीडियो के जरिये उन्होंने लॉन्ग वीकेंड पर कैसे घूमे इसके बारे में रील शेयर की थी जिस पर लोगो का ज्यादा ध्यान गया। अन्वी अपने ट्रेवल से जुड़े असामान्य एहसास साझा किया करती थी और खुद को टॉवेल डिटेक्टिव कहा करती थी।
View this post on Instagram
FAQ’s
यहाँ हम पड़ेगे कुछ प्रश्न और उत्तर
Q.1- क्या अन्वी कामदार अभी भी जिन्दा है?
उत्तर- नहीं अन्वी कामदार की 16 जुलाई 2024 को सुबह 10:30 बजे रायपुर के कुम्भ झरने के करीब से खायी में गिरकर मृत्यु हो गयी। अन्वी वहां रील बनाने गयी थी और पथ्थर पर खड़ी थी जहाँ से उनका पैर पिसल गया और 300 फ़ीट गहरी खायी में गिरकर मौत हो गयी।
Q.2 अन्वी कामदार की उम्र कितनी है?
उत्तर– अन्वी कामदार 27 साल की थी जिनकी दिनांक 16 जुलाई 2024 को खायी में गिरकर मौत हो गयी।
Q.3 अन्वी कामदार कोन है?
उत्तर– अन्वी कामदार एक फेमस ट्रेवल इन्फ्लुएंसर है जो घूमने की जगह की वीडियो बनाती थी वो देश भर में काफी फेमस थी और लोग इनको बहुत पसंद करते थे।
ये भी पढ़े:- शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति की प्रेम कहानी
View this post on Instagram