कौन हैं शिवानी कुमारी? और क्या है इनकी स्टोरी- शिवानी कुमारी को तो आप सभी जानते होंगे जिन्हे हाल ही सभी बिग्ग बॉस में देख रहे है जो की अनोखे अंदाज में दर्शको का काफी मन लुभा रही है। ये भी यूट्यूब की एक बड़ी स्टार है जिन्होंने एक छोटे से गांव से बिग बॉस तक का सफर सिर्फ 24 साल की उम्र में ही तय कर लिया है, जिनके यूट्यूब पर काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और जिन्हे बाते करने का भी बहुत ही शौक है। तो चलिए पढ़ते है कौन है शिवानी कुमारी? कैसे वो Bigg Boss OTT 3 तक पहुंची? और कौन कौन है इनकी फॅमिली में जाने और क्या कास्ट है।
कौन हैं शिवानी कुमारी?
शिवानी हर वक्त बिग बॉस में घर में भी बाते करती रहती है और अपने घर, परिवार, बचपन और संघर्षो से भरे किस्से घरवालों को सुनाती रहती है। शिवानी औरैया, यू पी के छोटे से गांव से है जिसका नाम शायद आपने सुना भी नहीं होगा। तोह चलिए जानते है शिवानी की कहानी अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताये।
शिवानी का जन्म 2001 में हुआ और जब वो 1.5 साल की थी तो उनके पिताजी का देहांत हो गया। उनके परिवार में उनके आलावा 3 बहने और है। उस समय उनके परिवार के इतने बुरे हालत थे की उनके पास खाने को पैसे, पहनने को कपडे और रहने के लिए घर तक नहीं था।
उनकी टूटी फूटी झोपडी थी जिसमे से पानी टपकता था। जब शिवानी 4 साल की हुई तो वो स्कूल जाना चाहती थी, पढ़ना चाहती थी घर के हालत ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें सरकारी स्कूल में पढ़ना पड़ा और वहां से उन्होंने 8 वी तक की पढाई पूरी की।
आठवीं पढ़ने के बाद उन्होंने अपनी माँ से कहा में आगे पढ़ना चाहती हु पर पेसो की तंगी के कारन शिवानी की माँ उन्हें आगे नहीं पढ़ा पायी। तब शिवानी ने खेतो में काम करके पैसे जोड़े और एक प्राइवेट स्कूल ” गायत्री महाविद्यालय ” में एडमिशन ले लिया परन्तु वहां भी वो अच्छे से पढ़ नहीं पायी क्युकी उनके पास कॉपी किताबो के पैसे नहीं हुआ करते थे। उनकी माताजी ने एक नर्सिंग होम में नौकरी की जहाँ उन्हें महीने के 500 से 600 रूपए मिला करते थे उसमे चार बहनो को पलना बड़ा मुश्किल था।
उनके पास कुछ खेत थे जिन्हे गिरवी रखकर उनकी माँ ने सबसे बड़ी बहन की शादी कर दी। बड़े संघर्षो के साथ उन्होंने अपनी माँ की मदद से स्कूल की पढ़ाई पूरी की।
कैसे लिया शिवानी ने 7000 रूपए का फ़ोन ?
शिवानी की माँ ने उन्हें स्कूल की फीस भरने के लिए 7000 रूपए दिए थे जो की वो ब्याज पर पैसे उधार लायी थी। शिवानी ने अपने मास्टरों के बहुत ताने सुने और वो फीस के पैसे स्कूल में देने की बजाय अपनी बड़ी बहन से कहा की मुझे फ़ोन दिला लाओ पर इस बारे में माँ को मत बताना। बड़ी बहन ने उन्हें उन 7000 रूपए का फ़ोन दिला दिया। उसी फ़ोन ने उनकी किस्मत बदल दी। उनकी फ्रेंड की मदद से उन्होंने फ़ोन चलाना सीखा।
View this post on Instagram
कैसे हुई Shivani Kumari वायरल?
शिवानी पहली म्यूजिकली जिसका नाम बाद में ” टिक टोक” हो गया उस पर वीडियो बनाया करती थी। उन्होंने कम से कम 3 से 4 साल तक ” टिक टोक ” पर डांस के वीडियो बनाये जिनपर उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर शिवानी ने हर जगह की वीडियो बनाना शुरू कर दिया खेतो की, घर की, बहार की। ये बात गांव वालो को अच्छी नहीं लगी और उनकी माँ ने उनका फ़ोन तोड़ दिया।
फिर उनकी बहन ने शिवानी को अपना फ़ोन दे दिया और शिवानी फिर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक दिन शिवानी को मजदूरी के पैसे मिले और वो घर के लोगो के लिए चप्पल लेने गयी थी वहां उन्होंने एक वीडियो बना जी जिसमे उन्होंने कहा ” हाय फ़्रेंडवा” और उनकी ये वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गयी। मान लो शिवानी रातो रात स्टार बन गयी हो, उनकी उस वीडियो पर 15 मिलियन व्यूज आ गए। धीरे धीरे शिवानी वायरल हो गयी।
View this post on Instagram
कुछ समय बाद ” टिक टोक” बैन हो गया। शिवानी पर तो जैसे मानो दुखो का पहाड़ ही टूट गया हो। शिवानी की माताजी ने उनके लिए लड़के देखना शुरू कर दिया, पर उनके पढ़े लिखे न होने के कारण उनका रिश्ता नहीं हो पा रहा था। तब उनके जीवन में एक सर आये जिनका नाम अंशुल और अभिषेक था उन्होंने शिवानी को यूट्यूब ब्लोग्स के बारे में समझाया और शिवानी का ” शिवानी कुमारी ऑफिसियल ” नाम से यूट्यूब चैनल बना दिया जिसमे वो अपने खेत, गोबर , गाय , दिनचर्या के वीडियो बनाये।
और धीरे धीरे शिवानी के यूट्यूब से पहली कमाई आयी 20 हज़ार रूपए। पहले उनकी माँ उन्हें रोकती थी वीडियो बनाने से वही उनको वीडियो बनाने के लिए मोटीवेट करने लगी। ऐसे ही धीरे धीरे उन्होंने वीडियो बनाना , हिंदी बोलना सीखा और उनकी यूट्यूब से अच्छी इनकम चालू हो गयी। पुरे गांव में उनका नाम हो गया की बेटी बनो तो शिवानी जैसी बनो।
ये भी पढ़े:- कौन है चन्द्रिका गेरा दीक्षित? कैसे बनी ये वड़ा पाव गर्ल?
शिवानी कुमारी कितना कमाती है ?
शिवानी कुमारी की मुख्या इनकम यूट्यूब से है। इनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। यह यूट्यूब से हर महीने 3 से 4 लाख रूपए कमाती है इसके आलावा ये बहुत से म्यूजिक एलबम्स में भी काम कर चुकी है जिसमे हर एक एलबम्स में काम करने का ये 3 से 4 लाख रूपए चार्ज करती है। इनकी कुछ हद तक कमाई ब्रांड प्रमोशन से भी होती है। इसके आलावा अभी यह बिग्ग बॉस में है और वहां ये एक हफ्ते का 2 लाख रूपए प्राप्त कर रही है। इनके पास टाटा की नेक्सॉन कार है और हाल में इनके पास लगभग 3 करोड़ की संपत्ति है।
शिवानी के इंस्टाग्राम पर भी करीब 4 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है वहां से भी ब्रांड प्रमोशन के शिवानी 1 से 1.5 लाख रूपए तक चार्ज करती है। शिवानी को फेसबुक से भी अच्छी इनकम होती है।
कैसे पहुंची शिवानी कुमारी बिग्ग बॉस के घर तक ?
बिग बॉस में हल साल एक ऐसे कंटेस्टेंट को लिया जाता है जो गांव से जुड़ा हो और जो अपने बैकग्राउंड को दुनिया के सामने दिखने से बिलकुल कतराए नहीं ऐसे ही शिवानी कुमारी है जो की बिलकुल बनावटी नहीं जैसे वो गांव में रहते है बिलकुल उसी तरीके से बिग बॉस के घर में भी अपना जलवा दिखा रही है साथ ही उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी ज्यादा है। काफी लोग उनसे प्रेरित हो रहे है कैसे उन्होंने छोटे से गांव से लेकर बिग बोस के घर तक का सफर पूरा किया है। अब देखना ये है की बिग्ग बॉस के घर में वो क्या कर पाती है। अगर आप भी चाहते है शिवानी कुमारी जीते तो कमेंट करके जरूर बताये।
प्रश्न और उतर:-
Q.1- शिवानी कुमारी की कस्ट क्या है?
उत्तर- शिवानी की कास्ट ” कुशवाह ” है।
Q.2- क्या शिवानी कुमारी का बॉयफ्रेंड है?
उत्तर– नहीं अभी हाल में शिवानी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। शिवानी अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती है।
Q.3- क्या शिवानी बिग बॉस में हो रही है ट्रोल ?
उत्तर- अभी हाल में कृतिका ने शिवानी के बालो से जुए निकली जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.
Thank You
Muskan Goyal.