Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    kahiankahibaate.com
    • Home
    • डाइट
    • हेल्थ
    • ट्रेवल
    • रहस्य
    • ट्रेंडिंग
    X (Twitter) Instagram Pinterest
    kahiankahibaate.com
    Home - ट्रेवल - दिल्ली में घूमने की 13 अमेजिंग जगह ( Top 13 Places To Visit in Delhi)
    ट्रेवल

    दिल्ली में घूमने की 13 अमेजिंग जगह ( Top 13 Places To Visit in Delhi)

    Goyal MuskanBy Goyal Muskan17 November 2025Updated:17 November 2025No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Top 10 Places To Visit in Delhi
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    4.6/5 - (5 votes)

    Top 13 places to visit in Delhi:- भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने की बहुत सी अच्छी अच्छी जगह है। यहाँ बहुत से ऐतिहासिक स्थल है, इसके आलावा यहाँ ऐसे बहुत से घूमने की जगह है जहाँ आप अपना दिन बिता सकते है। अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे है तो ध्यान रहे की मार्च से सितम्बर के बीच में सोचकर ही प्लान बनाये क्युकी इन महीनो में दिल्ली में बहुत ही भीषण गर्मी पड़ती है इन महीनों में घूमना तो क्या आप लोग अपने कमरों से भी बहार नहीं आ पाएंगे इसलिए यदि दिल्ली दर्शन करना है तो ठण्ड के महीने में ही आये। तोह आईये जानते है की दिल्ली में घूमने की 13 कौन कोनसी अच्छी जगह है (Top 13 Places To Visit in Delhi);-

    Table of Contents

    Toggle
    • Top 13 Places To Visit in Delhi (दिल्ली में घूमने की 13 अमेजिंग जगह)
      • 1.लाल किला
      • 2.इंडिया गेट
      • 3.क़ुतुब मीनार
      • 4.हुमायु का मकबरा
      • 5.अक्षरधाम मंदिर
      • 6.छतरपुर मंदिर
      • 7.इस्कॉन टेम्पल
      • 8.लोटस टेम्पल
      • 9.जामा मस्जिद
      • 10.रेल म्यूसियम

    Top 13 Places To Visit in Delhi (दिल्ली में घूमने की 13 अमेजिंग जगह)

    भारत की राजधानी दिल्ली, जिसे हमारा देश की दिल और धड़कन दोनों कहा जाता है। दिल्ली में ऐसे तो बहुत सी जगह घूमने की पर उसमे भी या प्रसीद है ये हम जानेगे। आपको इन जगह सारी चीज़ो का आनंद मिल सकता है जैसे की आप शोपिंग करना चाहते है, अपने पार्टनर के साथ में टाइम बिताना चाहते है या फिर, ऐतिहासिक जगह के बारे में जाने में आपको बहुत ही जयदा इच्छुक है, तोह दिल्ली में आपको व सभी देखने को मिल जाएगी। देश भर में  हर साल हज़ारो की संख्या में टूरिस्ट आते है दिल्ली और व्ही से घूम के आस पास की जगह जैसे ऋषिकेश में घूमना, मसूरी, मनाली, औली, आदि जगह पर चले जाते है।

    1.लाल किला

    लाल किला दिल्ली का सबसे प्रशिद्ध पर्यटन स्थल है। मुग़ल वास्तुकला द्वारा लाल बलुआ पत्थर से बना यह किला हर वर्ष लाखो पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है। इसके अलावा यहाँ रात में लाइट और साउंड शो होता है जो की आगंतुकों को बहुत पसंद आता है। लाल किलो 2.4 किलोमीटर की चारदीवारी में बना है, किले का निर्माण 254 एकड़ के छेत्रफल में हुआ है। लाल किले का निर्माण भी ताज महल बनाने वाले उस्ताद अहमद लाहोरी ही थे।

    साथ ही आप ये भी पढ़ सकते है: 

    • औली में घूमने की जगह

    laal kila in delhi

    2.इंडिया गेट

    अगर आप दिल्ली आये और आपने इंडिया गेट नहीं देखा तो भला क्या देखा। यह इंडियन गेट प्रथम विश्व युद्धा में शहीद हुए  जवानो के लिए बनाया गया था और उन शहीदों के नाम यहाँ पर  लिखे गए है, इसके आलावा यहाँ एक अमर जवान ज्योति जाली रहती है। यह अमर जवान ज्योति वीरों की दास्ताँ बयां करती है। इंडिया गेट के आस पास गार्डन है जहा पर शाम के समय काफी लोग इकठ्ठा रहते है। इंडिया गेट सन 1921-1931 के बीच बनकर तैयार हुआ था, जो की 138 फ़ीट लम्बा है।india gate

    3.क़ुतुब मीनार

    यह दिल्ली की सबसे ऊंची मीनारों में से एक है। जिसका निर्माण कुतुबुदीन ऐबक द्वारा करवाया गया था, सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं बल्कि बहार से भी काफी लोग इसे देखने आते है। क़ुतुब मीनार के पास में एक लोहे का स्तम्भ बना हुआ है जिसकी ख़ास बात यह की उसमे अभी तक जंग नहीं लगा है। क़ुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 है। इसमें 379 सीढिया है जो की मीनार के शिखर तक पहुँचती है। जमीन पर इसकी चौड़ाई 14.32 मीटर है और आखिरी ऊंचाई महज 2.7 मीटर है। मीनार में कुल 5 मंजिले है।kutub minar

    4.हुमायु का मकबरा

    भारत के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली ज्यादा बड़ी तो नहीं है पर यहाँ अनेक ऐतिहासिक स्थल है क्युकी यह भारत की राजधानी है। बहुत साल बीत जाने के बात भी सिकी सुंदरता अभी भी बरक़रार है। इसको हुमायु की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था। यहाँ आपको ऊंची ऊंची पथरीली  सिद्दिया और बड़े बड़े दरवाजे देखने को मिलेंगे। ताज महल के निर्माण से 60 साल पहले हुमायु के मकबरे का निर्माण हुआ था। इसमें आपको 150 से ज्यादा कब्र देखने को मिलेगी पर जिसमे कोई भी नाम अंकित नहीं है।humayu ka makbara

    5.अक्षरधाम मंदिर

    विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिरो में गिने जाने वाले इस मंदिर की बनावट और इसमें विराजित मूर्ति की सुंदरता आपको इस जगह की तारीफ करने को मजबूर कर देगी। यह मंदिर काफी ज्यादा बड़ा है। यहाँ देश से ही नहीं विदेश से भी काफी लोग इसके दर्शन मात्रा के लिए आते है। आप यहाँ खुले वातावरण का आनंद ले सकते है। मंदिर का उद्घाटन 2005 में किया गया था। यह मंदिर 101 एकड़ में फैला है जिसके परिसर में आपको एक संगीतमय फव्वारा देखने को मिलेगा।Akshardham Temple Delhi

    6.छतरपुर मंदिर

    इस मंदिर में आपको शिव जी, पार्वती जी, हनुमान जी और राधा कृष्णा की मुर्तिया देखने को मिलेगी। यह मंदिर 70 एकड़ में फैला है। यह मंदिर 70 एकड़ में फैला हुआ है। इस मंदिर की स्थापना 1974 में  बाबा नागपाल द्वारा की गयी थी। यह मंदिर माँ दुर्गा का छठा स्वरुप कात्यानी का स्थल है। इस मंदिर के परिसर में एक पेड़ है जहा लोग अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पेड़ पर चुनरी बांधते है।Chattarpur mandir Delhi

    7.इस्कॉन टेम्पल

    भगवन कृष्ण एवं राधा को समर्पित इस भव्य मंदिर की सुंदरता यदि आप देखेंगे तोह देखते ही रह जाएंगे। यह सिर्फ आध्यात्मिकता का ही केंद्र नहीं है बल्कि यहाँ पर शाम के समय रंगीत लाइटो की रौशनी आपको हैरान कर देगी । यदि आप किसे भव्य मंदिर की खोज में है तोह आपको इस्कॉन मंदिर जरूर जाना चाहिए।iscon mandir Delhi

    8.लोटस टेम्पल

    कमल के फूल के आकर का यह मंदिर दिल्ली के सबसे फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है। यहाँ आकर आपको दिल्ली के ट्रैफिक, पोल्लुशन, भीड़ भाड़ से दूर शांति का एहसास होगा। इस मंदिर में आपको किसे प्रकार की कोई मूर्ति देखने को नहीं मिलेगी, क्युकी इस मंदिर की मान्यता है की भक्ति के लिए किसी तस्वीर की आवश्यकता नहीं होती है। यहाँ सभी धर्म के लोग आकर शांति एवं पवित्रता से अपना ध्यान करते है।Lotus Temple Delhi

    9.जामा मस्जिद

    यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है। शाहजहां से समय की यह सबसे प्राचीन ईमारत है। मस्जिद की लम्बाई और चौड़ाई इतनी है की यहाँ एक बार में 25000 से 30000 तक श्रद्धालु आ सकते है। दिन ढलने के साथ ही यहाँ लोगों का आना शुरू हो जाता है। यदि आप इस जगह को अच्छे से देखना चाहते है तो आपको सुबह के समय यहाँ आना चाहिए।Jama Masjid in Delhi

    10.रेल म्यूसियम

    अंग्रेजो के ज़माने की ट्रेनों को इस जगह पर रखा गया है। यहाँ पर आपको भारत की प्राचीन देखने के साथ साथ कुछ टॉय ट्रेंस भी मिलेंगे जिनमे आप घूम सकते है। बच्चों को ऐसे ट्रेंस ज्यादा ही पसंद होती है।national rail museum in Delhi

    इसके आलावा भी दिल्ली में घूमने की बहुत सी जगह है अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

    11. चांदनी चौक ( खाने की जगह)

    यह जगह पुरानी दिल्ली के लाल किला के सामने स्थित है इसकी स्थापना सन 1650 में शाहजहां  की बेटी जहानआरा  बेगम ने करवाई थी ।  यह जगह पुरानी दिल्ली की असली रौनक को दिखाती है संस्कृति, स्वाद, इतिहास, शॉपिंग सब कुछ एक ही जगह पर उपलब्ध मिल जाता है पहले यहां बीच में एक नहर बहती थी जिस पर चांद की रोशनी सीधी पड़ती  थी इसी वजह से इसका नाम चांदनी चौक पड़ा।  यह मुगल काल का सबसे बड़ा और व्यस्त व्यापारी केंद्र था।

    चांदनी चौक

    12. बेस्ट टू वाटर पार्क 

    बेस्ट टू  वाटर पार्क यह स्थान सराय काले खां दिल्ली में स्थित है इसकी स्थापना सन 2019 में की गई।  यह दिल्ली का एक अनोखा थीम पार्क है जहां दुनिया के 7 अजूबे को कूड़े कचरे और स्क्रैप मेटल से बनाया गया है . आपके यहां दुनिया के सातों वंडर के मॉडल देखने को मिलेंगे जैसे ताजमहल, एफिल टावर, कोलोसियम, क्रिस्टल द रिडीमर, स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी, पिरामिड ऑफ़ मिश्र,  लीनिंग टावर ऑफ़ पिसायह सब कर पार्ट्स, आयरन रोड, नट बोल्ट, बाइक चैन ,कचरे के पाइप ,स्क्रैप मेटल से बड़ी  क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है शाम के बाद पार्क लाइटिंग से जगमगा उठता है। एफिल टावर का  लाइटिंग  सबसे ज्यादा आकर्षक होती है फोटो खिंचवाने के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है।

    13 राजौरी गार्डन

    राजौरी गार्डन दिल्ली का मॉडल शॉपिंग का फूड हब है यहां हर तरह के मॉर्डन , रेस्टोरेंट, ब्रांड्स  और  कैफे मिलते हैं . अगर आपको ट्रेंडी जगह पसंद है तो यह एकदम सही लोकेशन है सबसे ज्यादा फेमस है यहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े, फुटवियर, मेकअप का सामान, एसेसरीज सभी प्रकार का सामान आसानी से मिल जाता है।  खाने के लिए भी राजौरी गार्डन का फूड सीन बहुत बेस्ट है सड़क के बाहर भी चार्ट गोलगप्पे रोल छोले कुलचे सब मिलते हैं रहने के लिए यह एरिया बहुत ही शानदार है ।

    ये भी पढ़े: गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने की बेहतरीन 13 जगह 

    FAQ’s-

    Q.1- दिल्ली में घूमने की जगह कौन कोनसी है?

    उत्तर- दिल्ली में आप जमा मस्जिद, लोटस टेम्पल, छतरपुर मंदिर, हुमायु का मकबरा, क़ुतुब मीनार, इस्कॉन मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट और लाल किला जैसी जगह घूमने जा सकते है।

    Q.2- दिल्ली में घूमने के लिए कोनसे मॉल है?

    उत्तर- यदि आप दिल्ली जा रहे है तो ग्रेटर नॉएडा में स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल में जरूर जाये क्युकी ये इटैलियन थीम पर बना बहुत ही खूबूसरत मॉल है।

    Q.3- दिल्ली में फोटोशूट के लिए सबसे अच्छी जगह कोनसी है?

    उत्तर- यदि आप दिल्ली फोटोशूट के लिए गए है तो आप यहाँ अग्रसेन की बावड़ी, लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट, जमा मस्जिद, हुमायु का मकबरा, रूफटॉप ऑफ़ खरी बाओली जैसी जगह पर शानदार फोटोशूट करा सकते है।

    Q.4- दिल्ली में घूमने के कौन कोनसे पार्क है?

    उत्तर- दिल्ली में घूमने के लिए जापानीज पार्क, नेहरू पार्क, मेल्लेनियम पार्क, लोदी गार्डन पार्क, इंद्रप्रस्थ पार्क, यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क, चिल्ड्रन पार्क जैसे पार्क बच्चे और परिवार के साथ घूमने जा सकते है।

    Q.5- दिल्ली कितने दिनों में घुमा जा सकता है?

    उत्तर- आप आराम से 2 दिनों के अंदर दिल्ली घूम सकते है।

    Q.6 दिल्ली में घूमने के लिए सबसे बड़ा माल कोनसा है?

    उत्तर- दिल्ली में घूमने और शोपिंग करने के लिए सेलेक्ट सिटी वाक माल, जो की सबसे बड़ा शॉपिंग माल है दिल्ली का, करीब 13 लाख वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है। यहाँ पर शोपिंग के लिए करीब 50 से भी जयदा ब्रांड, मूवी हाल, बचो के लिए खेल का एरिया, खाने के लिए एक अलग एरिया और भी बहुत कुछ है।

    Q.7 दिल्ली से अगर ऋषिकेश घूमने जाये तो कैसे जा सकते है?

    उत्तर- नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश की दूरी खली 180 किलोमीटर है, ट्रैन, बस, कार, कैसे भी आप ऋषिकेश जा सकते है। वह जाकर आप इन सभी ऋषिकेश में घूमने की जगहों में जा सकते है।

    Q.8 दिल्ली में घूमने के लिए और कौन कौन सी है?

    उत्तर- गर्मियों के समय सोच रहे है दिल्ली घूमने की, तोह कुछ ऐसी भी जगह आप गर्मियों के समय जा सकते है  जैसे की दिल्ली का जूलॉजिकल पार्क, लोटस टेम्पल, उग्रसेन की बावली, और भी बहुत सी जगह है।

    Goyal Muskan
    Goyal Muskan

    Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.

    Thank You

    Muskan Goyal.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleपुष्कर में घूमने की प्रसिद्ध जगह [2025] जहाँ आप अपने परिवार के साथ जाए

    Related Posts

    पुष्कर में घूमने की प्रसिद्ध जगह [2025] जहाँ आप अपने परिवार के साथ जाए

    1 July 2025

    कसोल में घूमने के लिए जगह (2025 गाइड)

    25 June 2025

    मानसून में जीभी हिमाचल प्रदेश में घूमने की 10 जगह [2025]

    22 June 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    About US
    About US

    स्वागत है, आपका हमारी साइट पर (kahiankahibaate), इस साइट पर हम आपको रहस्य , हेल्थ, वैलनेस टिप्स, घूमने की जगह और भी बहुत सी कही अनकही बातो के बारे में बताएँगे। निचे दी गयी हमारी कुछ केटेगरी है जिसपे हम अधिकतर बात करते है।

    X (Twitter) Instagram Pinterest
    Pages
    • About Us
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    Latest Posts

    दिल्ली में घूमने की 13 अमेजिंग जगह ( Top 13 Places To Visit in Delhi)

    17 November 2025

    पुष्कर में घूमने की प्रसिद्ध जगह [2025] जहाँ आप अपने परिवार के साथ जाए

    1 July 2025

    कसोल में घूमने के लिए जगह (2025 गाइड)

    25 June 2025

    मानसून में जीभी हिमाचल प्रदेश में घूमने की 10 जगह [2025]

    22 June 2025
    Copyright © 2025. Designed by Kahiankahibaate.com

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.