Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    kahiankahibaate.com
    • Home
    • डाइट
    • हेल्थ
    • ट्रेवल
    • रहस्य
    • ट्रेंडिंग
    X (Twitter) Instagram Pinterest
    kahiankahibaate.com
    Home - हेल्थ - चीनी की जगह खाये ये 7 चीज़े, Best Suger Alternatives in Hindi
    हेल्थ

    चीनी की जगह खाये ये 7 चीज़े, Best Suger Alternatives in Hindi

    Goyal MuskanBy Goyal Muskan15 June 2024Updated:21 May 2025No Comments8 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    eat these 7 things instead of sugar
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    Rate this post

    अगर कोई चीनी नहीं खाना चाहता तोह क्या खा सकते है चीनी की जगह:- यह तो सभी जानते है की चीनी हमारे सेहत के लिए बिलकुल भी सही नहीं होती क्युकी चीनी में सिर्फ कैलोरीज होती है, कोई भी नुट्रिएंट नहीं होता, यहाँ तक की इसका ग्लायसेमिक इंडेक्स भी 65 होता है जो की काफी ज्यादा है।

    इसलिए चीनी मोटापे और शुगर जैसे बिमारियों का कारन होती है। ज्यादा चीनी खाने से स्किन में झुर्रिया आ जाती है और यह दांतो के लिए भी सही नहीं होती, हार्ट से जुडी बीमारियां हो जाती है, लिवर में फैट इकट्ठा हो जाता है, अल्ज़ाइमर की समस्या हो जाती है, इन्ही कारणों से आज कल लोग चीनी से बचने की कोशिश करते है और चीनी का सेवन ना की मात्रा में करते है।

    उस स्थिति में हम चीनी की जगह क्या इस्तेमाल कर सकते है इस चीज़ की तलाश करते है, तोह चाहिए हम हमारे ब्लॉग के माध्यम से बताते है की चीनी की जगह हम क्या खाने में इस्तेमाल कर सकते है।

    Table of Contents

    Toggle
    • चीनी की जगह खायी जाने वाली चीज़े जो करेगी चीनी की आपूर्ति
      • 1.गुड़ या देसी खाण्ड
      • 2. धागे वाली मिश्री
      • 3. शहद
      • 4. मीठे ड्राइड फ्रूट्स  ( खजूर, अंजीर, किशमिश )
      • 5. कोकोनट शुगर या पाम शुगर
      • 6. फ्रूट्स
      • 7. स्टेविआ

    चीनी की जगह खायी जाने वाली चीज़े जो करेगी चीनी की आपूर्ति

    काफी बार होता है चीनी हमें किसी न किसी कारण के छोड़नी पड़ती है जिसमे कभी हमें शुगर होने के कर्ण छोड़नी पड़ती है या फिर डाइट को मेन्टेन करने के लिए भी हम शुगर को छोड़ देते है। तोह छोड़ने के बाद हमारा काफी मन होता है की अब क्या खाये जाये, तोह निचे हमने सम्पूर्ण जानकारी प्रधान करि है।

    1.गुड़ या देसी खाण्ड

    चीनी को कहते है रिफाइंड शुगर और गुड़ को कहते है अनरीफाइंड शुगर। देसी खाण्ड या गुड़ बनाने का तरीका बहुत आसान है इसे बनाए के लिए गन्ने  के ज्यूस को गर्म किया जाता है और उसे सूखा लिया जाता है फिर पीस लिया जाता है, यह बिलकुल प्राकर्तिक तरीके से किया जाता है।

    इसके अंदर कैल्सियम, मैग्नेशियम, सोडियम, जिंक, पोटैशियम, आयरन जैसे मिनरल्स होते है। इसमें पाचन एंजाइम भी होते है जो कब्ज को ख़तम करते है और पाचन शक्ति को बढ़ाते है। देसी खाण्ड और चीनी में बराबर कैलोरीज होती है पर यह उन लोगो के लिए सही है जो चीनी को छोड़ना चाहते है। कैलोरीज तो उतनी ही रहेगी और इसके कुछ लाभ प्राप्त हो जायेंगे।

    चीनी देसी खाण्ड
     16 कैलोरीज 16 कैलोरीज

    White Sugar ki jagh kare desi khand or gud ka prayog

    किन लोगो को खाण्ड का सेवन नहीं करना चाहिए?

    जो लोग वजन घटना चाहते है, जिन्हे शुगर है उनके लिए खाण्ड भी चीनी की तरह ही नुकसानदायक है। खाण्ड का भी ग्लायसेमिक इंडेक्स भी चीनी की तरह ही ज्यादा होता है। ऐसे लोगो को देसी खाण्ड इस्तेमाल करने का फायदा नहीं होगा।

    2. धागे वाली मिश्री

    चीनी बनाने के मेथड में चीनी का जो घोल होता है उसे रिफाइंड करने से पहले उसमे केमिकल्स डालने से पहले ही उस घोल को सघन कर दिया दिया या जमा दिया जाए धागे के साथ तोह वो धागे वाली मिश्री बन जाती जाती है। इसमें भी उतनी ही कैलोरीज है जितनी चीनी में है पर इसमें केमिकल्स नहीं होते, चीनी से ज्यादा साफ़ होती है इसलिए धागे वाली मिश्री को हवन और पूजा में काम में लिया जाता है।

    धागे वाली चीनी आम चीनी से ज्यादा कठोर होती है, इसलिए इसमें मिठास चीनी से काफी ज्यादा होती है। इसलिए जो लोग ज्यादा मेहनत का काम करते है इस चीनी को खाकर उन्हें तुरंत एनर्जी देती है। इस चीनी का उपयोग तब भी किया जाता है जब गले में छाले हो जाते है, तो यह गले में नमी प्रदान करती है।

    पर फिर भी इसमें चीनी ज्यादा होती है इसलिए शुगर पेशेंट, हार्ट पेशेंट, पी सी ओ डी पेशेंट, और मोटापे की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

    Dhage wali mishri

    3. शहद

    शहद में राइबोफ्लाविन, नियासिन, फोलेट, विटामिन बी -6, मैग्नीशियम, जिंक ऐसे बहुत से मिनरल्स होते है। इसका ग्लायसेमिक इंडेक्स भी 58 है जो की चीनी से थोड़ा काम है। चीनी की जगह हम हनी का इस्तेमाल कर सकते है पर इसका मतलब यह नहीं की इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है, बिलकुल नहीं। शहद में काफी ज्यादा मात्रा फ्रक्टोज़ और गुलुकोस होता है इसलिए ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से वजन बढ़ सकता है और शुगर हो सकती है।

    आपने यह तोह जरूर सुना होता सुबह गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर खाने से वजन कम होता है। ऐसा देखा गया है की जो लोग सुबह उठकर इस ड्रिंक को लेते है वो पूरा दिन हायड्रेटेड रहते है, उनकी भूख कण्ट्रोल हो जाती है।

    कुछ तथ्य ये भी बताते है की यह ड्रिंक पाचन तंत्र को मजबूत करती है, सुबह उठकर चाय काफी की जगह ये ड्रिंक ले सकते जो बाकी चीज़ो से अच्छा ऑप्शन है।

    Use honey instead of white sugar

    इन सभी के आलावा शहद कोलेस्ट्रॉल घटाने में, खासी से बचने के लिए, वजन घटाने के लिए भी हनी का इस्तेमाल किया जाता है।

    शहद का इस्तेमाल करने से पहले हमें कोनसी बातो का ध्यान रखना चाहिए?

    1.हनी को कभी भी गरम पानी में नहीं डालना चाहिए है, हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करे।

    2.शहद खरीदने से पहले उसमे इस्तेमाल हुए इंग्रेडिएंट्स पढ़ ले क्युकी कई बार शहद में चीनी भी मिली हुई होती है।

    3.शहद को हमेशा अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करे इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करे।

    4. मीठे ड्राइड फ्रूट्स  ( खजूर, अंजीर, किशमिश )

    कई लोग चीनी की जगह इनका इस्तेमाल करते है। ड्राइड फ्रूट्स का ग्लायसेमिक इंडेक्स 55 होता है। इसके आलावा इनमे फाइबर ज्यादा होता है, जिसके कारण इनमे मौजूद प्राकर्तिक चीनी धीरे धीरे शरीर में घुलती है और बॉडी के शुगर लेवल को तेजी से नहीं बढाती। फाइबर से भूख कम लगती है तो ज्यादा खाना खाया भी नहीं जाता। ड्राइड फ्रूट्स में पोटाशियम, मैग्नीशियम, आयरन जैसे नुट्रिएंट्स होते है जो हमारी पाचन शक्ति को तंदुरुस्त करते है और हमारी पूरी सेहत को सही रखते है।

    sweet dry fruits
    Suger Alternatives in Hindi

    किन चीज़ो में हम इनका इस्तेमाल कर सकते है?

    खीर और फिरनी जैसे चीज़े बनाते वक्त हम अंजीर के छोटे छोटे टुकड़े ऐड कर सकते है, जिससे प्राकर्तिक मिठास से अलग स्वाद आएगा। कोल्ड कॉफ़ी, स्मूथी, मिल्क शेक बनाते वक्त आप चीनी की जगह खजूर का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे ही आप और चीज़ो का स्तेमाल कर सकते है।

    यह भी पढ़े :- जानिए डेटॉक्स वाटर कितने तरीके से बनाया जा सकता है

    5. कोकोनट शुगर या पाम शुगर

    इसे बनाने के लिए पहले इनके पेड़ पर चढ़कर इनके फूलो से एक तरल इकठ्ठा करते है। फिर इस तारक पदार्थ को गरम करके एक गदा घोल बनाते है, जब इसे ठंडा किया जाता है तो इसके क्रिस्टल बन जाते है और अंत में इन क्रिस्टल को पाउडर में तब्दील कर दिया जाता है। जिससे कोकोनट शुगर या पाम शुगर बनती है।

    coconut or palm Sugar

    इसमें बहुत सरे नुट्रिएंट्स होते है, चीनी से ज्यादा। इसका बटरस्कॉच जैसा स्वाद होता है। इसमें भी चीनी की तरह बहुत ज्यादा कैलोरीज होती है, ज्यादा इनका सेवन करने से शुगर और वजन बढ़ने का खतरा उतना ही है जितना की चीनी से, इसलिए इनका सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए।

    6. फ्रूट्स

    कुछ लोगो को बचपन से मीठा खाना पसंद होता है। जब कभी हमें मीठा खाने का मन करे तोह हमें एक फ्रूट ले लेना चाहिए, यहाँ तक की यदि हम सुबह ही एक कटोरी फ्रूट खा ले तो पूरा दिन मीठा खाने का मन नहीं करता। इन फलो में कोलेस्ट्रॉल भी नहीं होता यह महारी पाचन शक्ति भी बढ़ाते है। इसलिए फ्रेश फ्रूट्स का सेवन चीनी की बानी मीठी चीज़ो की जगह किया जा सकता है।use fruits instead of white sugar

    7. स्टेविआ

    इसमें 0 कैलोरीज होती है, यह एक प्राकर्तिक भारतीय जड़ी बूटी है। यह चीनी से 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा मीठा होता है। इसका ग्लाय्केमिक इंडेक्स 0 है। एक रीसेंट स्टडी में पाया गया की अगर हम लगातार स्टेविआ का सेवन करते है तो इससे  कोई बुरा असर पेट पर नहीं पड़ता। यह बाजार में पावडर, टेबलेट, लिक्विड और पत्तियों के रूप में उपलब्ध है। इन्हे हम अपनी चाय, कॉफ़ी या फिर निम्बू पानी में मिला कर ले सकते है।

    use stevia instead of white sugar

    इन चीज़ो को चीनी की जगह पर खाया जा सकता है जो की हमारी सेहत के लिए लाभ दायक होता है। कुछ लोगो को मीठा बहुत ही ज्यादा पसंद होता है इतना की वो मीठे के बिना रह ही नहीं सकते, या फिर किसी स्ट्रेस को काम करने के लिए मीठा खाते है, या फिर किसी का शुगर लेवल कम हो तो वो भी मीठा खाते है, ऐसे में शुगर की आदत को छोड़ने का सबसे सही तरीका है की इसे एकदम से छोड़ने की बजाय धीरे धीरे काम किया जाए।

    अगर हमारा ब्लॉग आपको इन्फोर्मटिवे लगा हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग और इन्फोर्मटिवे ब्लॉग के लिए जुड़े रहिये ” कही अनकही बाते ” के साथ।

    यह भी पढ़े :- गर्मियों में प्याज खाने के अनगिनत फायदे (Amazing Health benefits of onion in summers)

    Goyal Muskan
    Goyal Muskan

    Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.

    Thank You

    Muskan Goyal.

    cheeni ki jagh gud khaye cheeni ki jagh kya khaaye coconut sugar desi khand dhage wali mishri stevia ke laabh
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleगर्मियों में प्याज खाने के अनगिनत फायदे, पढ़ो और जाने बहुत से फायदे
    Next Article मसूरी में घूमने की 15 जगह फॅमिली और अपने पार्टनर के साथ

    Related Posts

    रोज पनीर खाने के बहुत से है फायदे, नुक्सान, गुण, और खाते वक्त क्या सावधानी बरते

    14 May 2025

    एवोकाडो खाने के फायदे, नुकसान और कैसे खाया जाता है 

    1 April 2025

    साराटोगा पानी पिने के फायदे, एल्कलाइन स्पार्कलिंग स्प्रिंग वाटर पिने के फायदे

    28 March 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    About US
    About US

    स्वागत है, आपका हमारी साइट पर (kahiankahibaate), इस साइट पर हम आपको रहस्य , हेल्थ, वैलनेस टिप्स, घूमने की जगह और भी बहुत सी कही अनकही बातो के बारे में बताएँगे। निचे दी गयी हमारी कुछ केटेगरी है जिसपे हम अधिकतर बात करते है।

    X (Twitter) Instagram Pinterest
    Pages
    • About Us
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    Latest Posts

    कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    20 May 2025

    ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह

    16 May 2025

    रोज पनीर खाने के बहुत से है फायदे, नुक्सान, गुण, और खाते वक्त क्या सावधानी बरते

    14 May 2025

    गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह परिवार के साथ और पार्टनर के साथ

    27 April 2025
    Copyright © 2025. Designed by Kahiankahibaate.com

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.