Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    kahiankahibaate.com
    • Home
    • डाइट
    • हेल्थ
    • ट्रेवल
    • रहस्य
    • ट्रेंडिंग
    X (Twitter) Instagram Pinterest
    kahiankahibaate.com
    Home - ट्रेवल - मसूरी में घूमने की 15 जगह फॅमिली और अपने पार्टनर के साथ
    ट्रेवल

    मसूरी में घूमने की 15 जगह फॅमिली और अपने पार्टनर के साथ

    Goyal MuskanBy Goyal Muskan18 June 2024Updated:9 June 2025No Comments11 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    15 Best Places to visit in Mussoorie
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    Rate this post

    मसूरी भारत के उत्तराखण्ड में स्थित है। इस हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी यानि ” क्वीन ऑफ़ माउंटेन ” कहा जाता है। यह उत्तराखंड के पहाड़ो में स्थित है। यहाँ पर हर साल लाखो की तादाद में पर्यटक आते है। यहाँ  की माल रोड, केम्पटी फॉल हो या फिर यहाँ का रोप वे सभी जगह से मनमोहक पहाड़ों के दृश्य दिखाई देते है। मसूरी में बहुत ही ज्यादा इन दिनों भीड़ होने लगी है, यदि आप देहरादून से मसूरी जा रहे है तो आपको वही से कोई भी बस या फिर कार मिल जाएगी जो की आपको मसूरी तक के आएगी। नए कपल्स के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।

    Table of Contents

    Toggle
    • मसूरी में घूमने की 15 जगह
      • 1. लाइब्रेरी बाजार
      • 2. जॉर्ज एवेरेस्ट
      • 3. हेलीकाप्टर राइड
      • 4. क्लाउड्स एन्ड
      • 5. कंपनी गार्डन
      • 6. केम्पटी फॉल 
      • 7. थी मॉल रोड
      • 8. गन हिल पॉइंट
      • 9. मसूरी लेक (Mussoorie Lake)
      • 10. लाल टिब्बा (Lal Tibba)
      • 11. भट्टा फाल्स
      • 12. प्रकासेश्वर महादेव मंदिर
      • 13. धनौल्टी
      • 14. शहस्त्रधारा (देहरादून)
      • 15. मिंद्रोलिंग मोनेस्ट्री
      • 16. रोब्बेर्स केव
    • प्रश्न और उतर:

    मसूरी में घूमने की 15 जगह

    तोह आइये जानते है यहाँ पर घूमने की कौन कोनसी जगह है। गर्मियों के मौसम में अधिकतर फॅमिली & कपल्स पहड़ो में जाने को होते है या यु कहे की 2 दिन के लिए भी आप मसूरी घूम कर आ सकते है। तो चलो पड़ते है।

    1. लाइब्रेरी बाजार

    यह मॉल रोड पर स्थित है। इसको यदि हम मसूरी का सिटी सेंटर बोले तो गलत नहीं होगा, क्युकी यह पॉइंट है जहाँ पर आप जब भी मसूरी आएंगे चाहे बस से आये या गाड़ी से तो सबसे पहले मसूरी की शुरुवात यही से करेंगे। यहाँ पर गाँधी जी की एक मूर्ति लगी है, यहाँ से पहाड़ो का बहुत सुन्दर नजारा दिखाई देता है। मसूरी के इस लाइब्रेरी चौक में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी क्युकी आजकल मसूरी बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बन गया है।

    SMSMC/2024/2843030

    2. जॉर्ज एवेरेस्ट

    यह पार्क एस्टेट, मसूरी में स्थित है। यह ब्रिटिशर्स के समय में उनके द्वारा ही बनवाया गया था। इस जॉर्ज एवेरेस्ट में आने की 200 रूपए की टिकट लगती है, साथ ही यहाँ आने के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक चलना होता है, यदि आप पेडल नहीं चल सकते है तो 100 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से गाड़ी आती है जो यहाँ तक ले आती है। यहाँ से हिमालय के पहाड़ भी साफ़ दिखाई देते है। यही कारण है की मसूरी में ये जगह कपल्स के लिए  बहुत ही खास मानी गयी है।

    यह एक फॅमिली पिकनिक स्पॉट की तरह है। यहाँ पर बहुत सरे सेल्फी पॉण्टस बने हुए है जो की पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते है। इस पॉइंट पर आकर आप एयर सफारी भी  कर सकते है, जो की हेलीकाप्टर से कराई जाती है जिसकी शुरुवात 5000 रूपए से होती है और 50000 रूपए तक जाती है। इस एयर सफारी में आपको मसूरी माउंटेन, धनोल्टी रेंजेस, हिमालयन माउंटेन रेंजेस भी दिखाई जाती है। यह सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है।

    George Everest Mussoorie

    3. हेलीकाप्टर राइड

    यह पार्क एस्टेट, मसूरी से की जा सकती है। यह एक तरीके की एयर सफारी है। यह आप 3 तरीके से कर सकते है- एक है 5000 रूपए की इसमें 5 से 7 मिनट हेलीकाप्टर की राइड दी जाती है इसमें पूरा मसूरी का व्यू दिखाया जाता है।

    दूसरी है 8000 रूपए की राइड इसमें धनोल्टी तक लेकर जाया जाता है और हिमालयन रेंजेस भी दिखाई जाती है।

    तीसरी है 31000 राप्य की राइड इसमें पूरी हिमालयन रेंजेस की बहुत प्यारी हेलीकाप्टर राइड इसमें आपको पुरे वाइट स्नो मोन्टैन दिखेंगे। यह मसूरी में यहाँ के आलावा कही और नहीं की जाती। इसे करने के लिए आपको जॉर्ज एवेरेस्ट आना पड़ेगा।

    Air Safari in Mussoorie

    4. क्लाउड्स एन्ड

    यह हाथीपाओ रोड, मसूरी में स्थित है। यह मसूरी का ऐसा पॉइंट है जहाँ से आपको मसूरी का सबसे अच्छा व्यू पॉइंट दिखेगा। आपको अपने सामने सारे बदल आपके निचे दिखाई देंगे और यह व्यू पॉइंट आपको सिर्फ यही देखने को मिलेगा, यहाँ एक रिसोर्ट भी है।

    इस रिसोर्ट में एंट्री की 200 रूपए की फीस है, इस फीस में आपको सनसेट पॉइंट, एको पॉइंट ( जहाँ आप आवाज देंगे तो आपको आपकी पहाड़ो से टकराकर आवाज वापस सुनाई देगी), फोटो गैलरी, म्युसियम, और रिसोर्ट का व्यू आपको देखने को मिलेगा। क्लाउड्स एन्ड की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ बहुत शांति है क्युकी ये मसूरी से आधे घण्टे की दूरी पर है।

    Clouds 's End Mussoorie

    5. कंपनी गार्डन

    यह किंक्रेग, मसूरी में स्थित है। पहले यह एक फ्लावर गार्डन था जिसे अब रेक्रीशनल गार्डन में बदल दिया गया है। जो की पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट है, जब भी आप कंपनी गार्डन के अंदर आएंगे तो सबसे पहली चीज़ आपको देखने को मिलेगी वोह है यहाँ का खूसूरत गार्डन और यहाँ के फ्लावर्स।

    साथ ही यहाँ एक एम्यूजमेंट पार्क है जहाँ हर तरीके के झूले आपको देखने को मिलेगी। यहाँ आपको एक खूबसूरत झरना देखने को मिलेगा। यदि आप अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने गए है तो यहाँ जरूर जाये। इस गार्डन की एंट्री टिकट 500 रूपए प्रति व्यक्ति है।

    Company Garden Mussoorie

    6. केम्पटी फॉल 

    यह मसूरी की सबसे फेमस जगहों में से एक है। यह केम्पटी फॉल रोड, मसूरी में स्थित है। इस जगह ने ही मसूरी को सबसे ज्यादा फेमस किया है।

    यहाँ से पुरे साल यानि साल के 12 महीने पानी गिरता हुआ मिलेगा, यह यहाँ पर सबसे ऊंचा झरना है। केम्पटी फॉल में आप बोटिंग, अलग अलग गेम्स, फ़ूड, शॉपिंग आदि चीज़े कर सकते है। यह जगह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है, एंट्री टिकट है 50 रूपए है।

    Kempty Falls Mussoorie

    7. थी मॉल रोड

    यह मॉल रोड, मसूरी नाम से मिल जायेंगे, यह वोह जगह है जहाँ सबसे ज्यादा पर्यटक दिखाई देंगे है। यह 2 किलोमीटर की रोड है, जिस पर आपको खाने पीने की दुकाने, शॉपिंग मार्किट और यहाँ की रेलिंग से रात का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

    यदि यहाँ गाड़ियों का जाम नहीं है तो विश्वास करिये रात के समय यहाँ जरूर जाये, आप यहाँ से नजारा बहुत सुन्दर पाएंगे। इसे घूमने में आपको लगभग 2 से 3 घंटे लग जायेंगे। यह हर समय खुली रहती है, यहाँ आने की कोई फीस नहीं लगती।

    Mall Road Mussoorie

    8. गन हिल पॉइंट

    यह मॉल रोड मसूरी पर स्थित है। यहाँ पहुंचने के लिए रोप वे मिलती है, जो की गन हिल पॉइंट पहुँचती है। यहाँ की सबसे ख़ास बात देख पाते है वोह हिमालय रेंजेस का साफ़ व्यू। फॅमिली और कपल्स के लिए यह जगह बेस्ट है। यहाँ कई तरह की गेम्स, हॉन्टेड हॉउस और बहुत सी चीज़ो के आनंद आप उठा सकते है।

    बस यहाँ पहुंचने के लिए जो रोप वे होती है उसके लिए थोड़ा इंतजार खरना पड़ता है, क्युकी यहाँ भीड़ रहती है। रोप वे की टिकट है 220 रूपए जो की आने और जाने की है। यह गन हिल पॉइंट सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

    Gun hill point Mussoorie

    9. मसूरी लेक (Mussoorie Lake)

    यह लेक मसूरी की सरकार के द्वारा बनवाया गया एक बहुत ही सुन्दर वाटर रेसेर्वार है। यहाँ पर कई साडी एक्टीवीएस है जैसे बोटिंग, ट्रैकिंग, जीप लाइनिंग करने के लिए आकर्षित करता है, यहाँ पर एक हॉन्टेड हाउस भी है जो की बच्चों को बहुत पसंद आता है। शॉपिंग करने के लिए कई साडी दुकाने भी बानी हुई है। इस जगह से आप हिमालयन रेंजेस का बहुत सुन्दर व्यू भी देख सकते है। मसूरी लेक के आस पास आप गर्मियों में पैरा ग्लाइडिंग या एटीवी राइड भी कर सकते है। यह जगह सुबह 8 बजे से शाम के 7 बजे तक खुलती है। यहाँ की एंट्री टिकट 15 रूपए है।

    Mussoorie Lake

    10. लाल टिब्बा (Lal Tibba)

    यह लंढौर, मसूरी में स्थित है, इसे लाल पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है। इस मसूरी का सबसे हाईएस्ट पीक बोला जाता है। इस जगह से आपको पूरी हिमालयन रेंजेस बर्फ से ढकी दिखाई देगी, यह जगह ब्रिटिशर्स के ज़माने से बानी है। उस समय इस जगह को ब्रिटिशर्स नजर रखने के लिए काम में लिया करते थे। यह जगह इतना फेमस इसलिए है क्युकी यहाँ से आपको आपको बहुत ही घने जंगल, हिमालयन रेंजड बहुत ही साफ़ दिखाई देते है। यह जगह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह है। यह जगह पूरे समय खुली होती है साथ ही यहाँ आने की कोई फीस नहीं है।

    Lal Tibba Scenic Point

    11. भट्टा फाल्स

    यह भट्टा गांव, मसूरी में स्थित है। यहाँ आने के लिए मसूरी से 5 किलोमीटर निचे आना पड़ता है, इसके लिए एक रोप वे का इस्तेमाल किया जा सकता है और या फिर आप पैदल भी आ सकते है। रोपवे में आपको 250 रूपए की आने और जाने की टिकट का भुगतान करना पड़ेगा। यहाँ आपको एक बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल देखने को मिलेगा, साथ ही यहाँ पर आपको झरनो के बीच बने बहुत से रेस्टुरेंट मिल जायेंगे जहाँ से बहुत से खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए यहाँ बहुत सारे झूले है और एक्टिविटीज है। यह जगह 9 बजे से 12 बजे तक खुली रहती है।

    Bhatta Fall Mussoori

    12. प्रकासेश्वर महादेव मंदिर

    यह मंदिर मसूरी रोड पर, भगवंत पुर में स्थित है। यह मंदिर इतना प्रसिद्ध मंदिर है की मसूरी जाते वक्त यहाँ से गुजरता है एक न एक बार महादेव के दर्शन जरूर करता है। यह मंदिर 1000 साल पुराना है। यह मंदिर पूरा दिन खुला रहती है।

    13. धनौल्टी

    यह मसूरी से 1 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ से आपको गढ़वाल हिल्स के रिमोट एरिया माँ बहुत ही सुन्दर व्यू देखने को मिलेगा। यह जगह भी ब्रिटिशर्स द्वारा बसाई गयी थी जो आज एक पर्यटक स्थल बन चूका है। यहाँ से आपको गोल पहाड़ियों का व्यू देखने को मिलेगा। इस जगह पर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, साईट सीइंग जैसी चीज़े कर सकते है। और एक बात ध्यान रहे की आप यदि यहाँ जा रहे है तो खाने पीने का सामान अपने साथ लेकर जाए और यहाँ के ईको पार्क में इसका आनंद उठाये। यह जगह पूरा दिन खुली रहती है, साथ ही यहाँ कोई एंट्री फीस नहीं है।

    Dhanaulti, uttrakhand hill station

    14. शहस्त्रधारा (देहरादून)

    अगर आप मसूरी जा रहे है इस जगह से आपको जरूर होकर गुजरना पड़ेगा। यह उत्तराखंड की राजधानी है। ऐसे तो देहरादून में ज्यादा घूमने की जगह नहीं है थोड़ी बहुत जगह है जो की आप थोड़े ही समय में कवर कर सकते है। यह देहरादून में स्थित है, इसका मतलब है की जब 1000 धराये एक साथ मिलकर जब एक धरा बनती है तो इसे शहस्त्रधारा कहते है।

    Sahastradhara, Dehradun

    यदि आप दिमाग की शांति के लिए कोई पानी की एक्टिविटी चाहते है तो यह सबसे सही जगह है। इस जगह पर आप फ्री में प्राकर्तिक सौंदर्य और देहरादून से गुजरने वाकई नदी का मजा ले सकते है। यहाँ दलोग नहाने, मैडिटेशन और एक नेचुरल थेरेपी करने के लिए आते है। यह जगह पुरे साल खुली रहती है। यहाँ नहाने का समय है सुबह 8 बजे से शाम के 7 बजे तक का।

    _Sahastradhara water fall in Dehradun

    15. मिंद्रोलिंग मोनेस्ट्री

    यह क्लेमेंट टाउन, देहरादून में स्थित है। कहते है की इस मोनेस्ट्री के चारो ओर रोलिंग बेल्स लगी है अगर उसको एक बार रोल घूमने से कहा जाता है की आपने एक मंत्र पढ़ लिया, तो जितने ज्यादा आप रोल्स घुमाएंगे तो कहा जाता है की आपने उतने मंत्र पढ़ लिए। यहाँ आपको बहुत से साधु देखने को मिलेंगे। यह देहरादून का बहुत ही अच्छा आध्यात्मिक ओर पर्यटक स्थान है जिसे देखना ना भूले।

    16. रोब्बेर्स केव

    यह गुच्चीपानी , मालसी, देहरादून में स्थित है। जिसे गुच्चीपानी केव के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यह जहाँ से पानी लगातार निकलता रहता है। इसमें आप सिर्फ 30 रूपए की टिकट देकर जा सकते है। यह पर्यटकों के लिए बिलकुल सुरक्षित है, यह बिलकुल प्राकर्तिक तरीके से बानी गुफाये है। ऐसा कहा जाता है की इन गुफाओ में पहले चोर और डाकुओ का अड्डा हुआ करता था और जो भी यहाँ से गुजरता है उसे लूट लिया करते थे, इसलिए इसका नाम रोब्बेर्स केव पड़ा। यह जगह सुबह के 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुली रहती है और यहाँ की एंट्री टिकट है 35 रूपए।

    Robbers Cave

    ये थी मसूरी की कुछ घूमने की बेहतरीन जगह। अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही इन्फोर्मटिवे ब्लॉग के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

    प्रश्न और उतर:

    Q.1 अगर आप मसूरी में है और कपल्स है तो कहा जाये घूमने?

    उतर: वैसे तो मसूरी में बहुत सी जगह है गुमने की पर कपल्स के लिए है Lal Tibba Scenic Point, Kempty Falls, Mussorie Lake, Cloud end, और भी बहुत सी जगह है घूमने की।

    Q.2 क्या हम मसूरी 2 दिनों में घूम सकते है ?

    उतर:– वैसे तो मसूरी में आपको 4 दिनों के लिए कम से कम आना चाहिए क्युकी वहां की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने के लिए, पर अगर आपके पास सिर्फ 2 दिन है तो आप गन हिल पॉइंट जा सकते है, मसूरी लेक, लाल टिब्बा, माल रोड यहाँ जाके आप मज़ा कर सकते है ।

    ये भी पढ़े:

    दुनिया की 10 जगह जिन्हे आपके देखकर होश उड़ जायेंगे (10 अनोखी और खूबसूरत जगह )

    दिल्ली में घूमने की 10 अमेजिंग जगह ( Top 10 Places To Visit in Delhi)

    Goyal Muskan
    Goyal Muskan

    Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.

    Thank You

    Muskan Goyal.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleचीनी की जगह खाये ये 7 चीज़े, Best Suger Alternatives in Hindi
    Next Article पके हुए टमाटर खाने के फायदे, और खाते समय किन बातो का ध्यान रखे

    Related Posts

    कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    20 May 2025

    ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह

    16 May 2025

    गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह परिवार के साथ और पार्टनर के साथ

    27 April 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    About US
    About US

    स्वागत है, आपका हमारी साइट पर (kahiankahibaate), इस साइट पर हम आपको रहस्य , हेल्थ, वैलनेस टिप्स, घूमने की जगह और भी बहुत सी कही अनकही बातो के बारे में बताएँगे। निचे दी गयी हमारी कुछ केटेगरी है जिसपे हम अधिकतर बात करते है।

    X (Twitter) Instagram Pinterest
    Pages
    • About Us
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    Latest Posts

    कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    20 May 2025

    ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह

    16 May 2025

    रोज पनीर खाने के बहुत से है फायदे, नुक्सान, गुण, और खाते वक्त क्या सावधानी बरते

    14 May 2025

    गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह परिवार के साथ और पार्टनर के साथ

    27 April 2025
    Copyright © 2025. Designed by Kahiankahibaate.com

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.