Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    kahiankahibaate.com
    • Home
    • डाइट
    • हेल्थ
    • ट्रेवल
    • रहस्य
    • ट्रेंडिंग
    X (Twitter) Instagram Pinterest
    kahiankahibaate.com
    Home - ट्रेवल - ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह
    ट्रेवल

    ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह

    Goyal MuskanBy Goyal Muskan16 May 2025No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Places To visit in OOTY
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email
    Rate this post

    ऊटी का नाम तो आप सभी ने सुना होगा ये साउथ इंडिया में घूमने की सबसे फेमस और ठंडी जगह है। ऊटी को लोग इसलिए भी जानते है क्युकी यहाँ बॉलीवुड की सबसे डरावनी मूवी ” राज ” की शूटिंग इसी हिल स्टेशन पर हुई थी। ऊटी में आपको खूबसूरत लम्बे लम्बे पेड़, झीले, झरने, झीले, खूबसूरत वादियों के नज़ारे देखने को मिलेंगे। ऊटी नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन जिसे देखने काफी दूर दूर से लोग आते है। ऊटी समुद्रतल से 2240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है इतनी उचाई पर होने के कारण भी इसको पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है। ये हिल स्टेशन 36 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। तो चलिए इस ब्लॉग ले माद्यम से जानेगे की ऊटी में घूमने की शानदार जगह , बजट और कैसे पंहुचा जाए?

    Table of Contents

    Toggle
    • ऊटी तक कैसे पहुंच सकते है ?
    • ऊटी में घूमने की जगह, जेन की अपनी फॅमिली के साथ कहा जाये
      • 1. ऊटी लेक
      • 2. बोटोनिकल गार्डन
      • 3. डोडाबेट्टा पीक
      • 4. लैम्ब्स रॉक
      • 5. सिंगारा टी गार्डन
      • 6. डिवाइन हिल लैंड
      • 7. पाइन फारेस्ट
      • 8. प्यकरा वॉटरफॉल
      • 9. प्यकरा बोट हाउस
      • 10. वेनलॉक डाउन नेचर ट्रेल्स
      • 11. ऊटी टॉय ट्रैन
      • 12. डॉलफिन नोज पॉइंट
      • 13. ईशा फाउंडेशन
    • प्रश्न और उतर:

    ऊटी तक कैसे पहुंच सकते है ?

    उत्तर- ऊटी तक पहुंचने के लिए बस, ट्रैन और फ्लाइट की सहायता ली जा सकती है। तो अगर आप बस के जरिये ऊटी आ रहे है तो आपको मैसूर, बैंग्लोर और चेन्नई जैसे सिटी से आपको आसानी से बस मिल सकती है जिनसे आपको ऊटी तक पहुंचने के लिए 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है।

    इसके आलावा यदि आप यदि ट्रैन से ऊटी आना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने सेहर से कोइम्बटोरे जंक्शन की टिकट करा ले और फिर यहाँ से ऊटी की दूरी मात्र 80 किलोमीटर है जिसे किसी टैक्सी के जरिये किया जा सकता है, इसके आलावा आप चाहे तो मेट्टुपलायम तक की भी टिकट करा सकते है और यहाँ से ऊटी तक के लिए टॉय ट्रैन मिल जाती है। ये टॉय ट्रैन उधगमंडलम तक पहुँचती है जो की ऊटी का दूसरा नाम है। और यदि आप फ्लाइट से ऊटी पहुंचना चाहते है तो कोइंबटोरे एयरपोर्ट तक पहुंच सकते है जो की ऊटी से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है और यहाँ से ऊटी की दूरी 85 किलोमीटर है।

    ऊटी में घूमने की जगह, जेन की अपनी फॅमिली के साथ कहा जाये

    क्रमांक न ऊटी में घूमने की जगह के नाम
    1. ऊटी लेक
    2. बोटोनिकल गार्डन
    3. डोडाबेट्टा पीक
    4. लैम्ब्स रॉक
    5. सिंगारा टी गार्डन
    6. डिवाइन हिल लैंड
    7. पाइन फारेस्ट
    8. प्यकरा वॉटरफॉल
    9. प्यकरा बोट हाउस
    10. वेनलॉक डाउन नेचर ट्रेल्स
    11. ऊटी टॉय ट्रैन
    12. डॉलफिन नोज पॉइंट
    13 ईशा फाउंडेशन

    1. ऊटी लेक

    ऊटी लेक एक बहुत ही सुन्दर लेक है जो की नीलगिरि पहाड़ियों के बिच में स्थित है। यहाँ जाकर आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते है और यदि आपको शॉपिंग करनी है तो इसके आस पास काफी दुकाने है जहाँ आप शॉपिंग करने जा सकते है। इस लेक पर कई सारी बॉलीवुड फिल्म्स की शूटिंग भी की जा चुकी है। परिवार और बच्चो के साथ घूमने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। ऊटी भारत में कपल्स के घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है और इसलिए 10 में से भारत की एक जगह में से एक है। 

    Ooty Lake

    2. बोटोनिकल गार्डन

    ऊटी का ये गार्डन करीब 200 साल पुराण है और यहाँ आपको 650 से भी ज्यादा पेड़ पौधों की प्रजातियां है। इसके आलावा यहाँ एक पेड़ का तना है जो की 2 करोड़ साल पुराना है जिसे एक पास के गांव से लाकर रखा गया है। बॉलीवुड के पुराने गानों की शूटिंग ज्यादातर यही हुआ करती थी। इसलिए इसे घूमना बिलकुल न भूले।

    Botanical Garden in OOTY

    3. डोडाबेट्टा पीक

    ये साउथ इंडिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित जगह है जहाँ से आपको नीलगिरि की खूबसूरत पहाड़ियों के नज़ारे देखने को मिलेंगे। ये 8500 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है।

    ऊटी से इसकी दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। यहाँ एंट्री की टिकट मात्र 10 रूपए है और यदि आपको फोटो खिचवानी है तो टिकट का खर्च मात्र 15 रूपए प्रतिव्यक्ति है।

    Doddabetta peak Ooty

    4. लैम्ब्स रॉक

    ये ऊटी से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ आप सुन्दर वादियों के नज़ारे देखने को मिलेंगे। लैम्ब्स रॉक सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है। ये कुन्नूर में स्थित है जहाँ आप टॉय ट्रैन की सहायता से पहुंच सकते है।

    ये भी पढे:– गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह

    Lamb's Rock Ooty

    5. सिंगारा टी गार्डन

    ऐसे तो कुन्नूर में बहुत से टी गार्डन है पर सिंगारा टी गार्डन सबसे खूबसूरत है क्युकी यहाँ पर प्रकर्ति के खूबसूरत नज़ारे आपको कही और से देखने को नहीं मिलेंगे। यहाँ बहुत सी फैक्ट्री है जहाँ से आप चाय भी खरीद सकते है। चारो तरफ हरियाली के नज़ारे आपको प्रकर्ति के कुछ अनोखे एहसास देंगे।

    Singara Tea Garden

    6. डिवाइन हिल लैंड

    ये जहाँ कुन्नूर में स्थित है जो ऊटी से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ एंट्री की टिकट मात्र 10 रूपए है। इसके आलावा आप यहाँ आस पास के इलाके में चाय, कॉफ़ी और चॉक्लेट की खेती भी देख सकते है।

    Divine Hiland, OOTY

    7. पाइन फारेस्ट

    पाइन फारेस्ट प्यकरा में स्थित है जहाँ आपको खूब सारे पाइन के पेड़ देखने को मिलेंगे जिसमे एंट्री टिकट मात्र 10 रूपए है और आप चाहे तो इसके पास में स्थित प्यकरा लेक पर भी अच्छा समय बिता सकते है। ये ऐसी जगह है जहाँ से आपको जाने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा।

    Pine Forest, ooty

    8. प्यकरा वॉटरफॉल

    यदि आपको भी वॉटरफॉल से प्यार है और आपको झरने के पास समय बिताना अच्छा लगता है तो आप यहाँ जाकर खूबसूरत प्रकर्ति का आनंद उठा सकते है। ये वॉटरफॉल घने जंगलो के बिच है जहाँ पहुंचकर काफी ज्यादा शांति का एहसास होता है।

    Pykara Waterfalls Ooty

    9. प्यकरा बोट हाउस

    ऊटी से प्यकरा बोट हाउस की डिस्टेंस मात्र 22 किलोमीटर है जहाँ 40 से 45 मिनट में आसानी से पंहुचा जा सकता है। प्यकरा बोट हाउस एक सुन्दर लेक पर बना है जहाँ जाकर आप बोटिंग, हॉर्स राइडिंग जैसी एक्टीवटीएस कर सकते है।

    Pykara boathouse Ooty

    10. वेनलॉक डाउन नेचर ट्रेल्स

    यहाँ आपको खूबसूरत घास, खूबसूरत वादिया देखने को मिलेगी जो फोटोज में चार चाँद लगा देती है। यहाँ पर बहुत सारी बॉलीवुड फिल्म्स की शूटिंग हुई है जैसे राज, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजा हिंदुस्तानी। आपको यहाँ जाकर कश्मीर जैसी वादियों का एहसास होगा।

    Wenlock Downs Ooty

    11. ऊटी टॉय ट्रैन

    ऊटी में टॉय ट्रैन के चलने के कुछ टाइमिंग है जो की इस तरह से है 9 बजकर 15 मिनट, 12 बजकर 15 मिनट और 05 बजकर 30 मिनट तो जो आपको सूटेबल हो उसकी टिकट आप ले सकते है। आप यदि यहाँ गए है तो टॉय ट्रैन में बैठना बिलकुल मिस न करे। ये ट्रैन 19 किलोमीटर का रास्ता कवर कर आपको कुन्नूर तक पहुचायेगी जिसके बिच में आपको काफी सारी खूबसूरत वादिया, झरने, पहाड़, चाय के बागान और आकर्षक रेलवे स्टेशन देखने को मिलेंगे। इस टॉय ट्रैन का टिकट फर्स्ट क्लास के लिए 300 रूपए प्रति व्यक्ति और सेकंड क्लास के लिए 150 रूपए प्रति व्यक्ति है जो आप ऑनलाइन भी ले सकते है क्युकी सीजन टाइम में हो सकता है आपको टिकट न मिले।

    Ooty Toy Train

    12. डॉलफिन नोज पॉइंट

    ये जगह कुन्नूर में 5000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसको डॉलफिन नोज पॉइंट इसलिए कहा जाता है क्युकी ये नोज की शेप में बना है जहाँ से पागड़ों के बीच एक खूबसूरत वॉटरफॉल झरना नजर आता है। इसके आलावा आपको यहाँ काफी मात्रा में बन्दर देखने को मिलेंगे जो की आम बंदरो से थोड़े अलग दिखते है। 

    DOLPHIN'S NOSE POINT

    13. ईशा फाउंडेशन

    यहाँ जाने के लिए आपको वापस कोयम्बटूर जाना होगा तो आप या तो ऊटी की ट्रिप की शुरुवात में यहाँ जा सकते है या फिर वापस ट्रिप ख़तम करते वक्त यहाँ जाकर फिर यहाँ से कोयम्बटूर एयरपोर्ट से फ्लाइट ले सकते है। ये एक बहुत ही खूबसूरत सा योग सेण्टर है जिसे सतगुरु के द्वारा स्थापित किया गया था। यहाँ आपको देखने के लिए दो चीज़े मिलेंगे पहली तो आदि योगी की प्रतिमा जो पूरी दुनिया में फेमस है जिसकी ऊंचाई 112 फ़ीट है और 500 टन स्टील से बानी है और दूसरी यहाँ ध्यानलिंगम मंदिर है जहाँ पर दुनिया का सबसे बड़ा मरकरी बेस शिवलिंग है जहाँ लोग ध्यान करने आते है। इसके आलावा यहाँ एक कालभैरव का मंदिर है जहाँ पर दर्शन करने जा सकते है।

    Adiyogi, best place to visit in Ooty

    इन जगह पर घूमने के आलावा आप कोई भी टी फैक्ट्री, चॉक्लेट फैक्ट्री जैसी जगह जाकर इनका प्रोडक्शन होते हुए देख सकते है और इसके साथ साथ खरीद भी सकते है। आप ऊटी के पास स्थित कुर्ग और मैसूर भी घूमने जा सकते है।

    प्रश्न और उतर:

    Q.1 ऊटी में ठहरने की अच्छी और सस्ती जगह कौन कोनसी है ?

    उतर: आप चाहे तो आपको ऊटी बस स्टैंड के पास या ऊटी लेक के आस पास अच्छे और बजट फ्रेंडली होटल्स मिल सकते है। यहाँ आपको 800 से लेकर 2000 रूपए तक में अच्छे होटल्स मिल सकते है।

    Q.2 ऊटी में खाने के लिए क्या क्या है ?

    उतर:  ऊटी में आपको वेज और नॉन वेज दोनों ही तरह का खाना खा सकते है लेकिन वहां आपको वेज रेस्टुरेंट से ज्यादा नॉन वेज रेस्टुरेंट देखने को मिलेंगे।

    Q.3 ऊटी घूमने के लिए कितना समय चाहिए ?

    उतर: ऊटी मात्र दो दिन में घुमा जा सकता है जिसमे पहले दिन में आप ऊटी लेक, डोडाबेट्टा पीक, लैम्ब्स रॉक, डिवाइन हिल गार्डन बोटोनिकल गार्डन जैसी जगह घूम सकते है और दूसरे दिन में आप प्यकरा में स्थित खूब सारी जगह जैसे पाइन फारेस्ट, वेनलॉक पॉइंट, प्यकरा बोट हाउस, प्यकरा वॉटरफॉल, जैसी जगह घुमा जा सकता है।

    Q.4 ऊटी घूमने के लिए सबसे सही समय कोनसा है ?

    उतर: ऊटी में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई के बीच है क्युकी इस समय मौसम काफी अच्छा रहता है न ज्यादा गर्मी होती है ना ही ज्यादा सर्दी क्युकी इस समय तापमान करीब 20 डिग्री के आस पास रहता है।

    Q.5 ऊटी घूमने में कितना खर्चा आ सकता है ?

    उतर: ऊटी घूमने के लिए प्रति व्यक्ति खर्चा मात्र 4 -5 हजार के बीच आता है जिसमे होटल्स में रुकने, एंट्री टिकट, खाने – पीने का खर्चा शामिल है।

    अगर आप घूमने की और भी जगहों के बारे में जानना चाहते है तो: ये भी पढ़े:-

    • औली में घूमने की जगह 
    • मनाली में घूमने की सबसे अच्छी जगह
    • बद्रीनाथ धाम में घूमने की 20 मुख्य जगह
    Goyal Muskan
    Goyal Muskan

    Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.

    Thank You

    Muskan Goyal.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleरोज पनीर खाने के बहुत से है फायदे, नुक्सान, गुण, और खाते वक्त क्या सावधानी बरते
    Next Article कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    Related Posts

    कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    20 May 2025

    गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह परिवार के साथ और पार्टनर के साथ

    27 April 2025

    लाल किले का सम्पूर्ण इतिहास, व्याख्या, टिकट, लोकेशन और विचित्र कहानियाँ

    24 April 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    About US
    About US

    स्वागत है, आपका हमारी साइट पर (kahiankahibaate), इस साइट पर हम आपको रहस्य , हेल्थ, वैलनेस टिप्स, घूमने की जगह और भी बहुत सी कही अनकही बातो के बारे में बताएँगे। निचे दी गयी हमारी कुछ केटेगरी है जिसपे हम अधिकतर बात करते है।

    X (Twitter) Instagram Pinterest
    Pages
    • About Us
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    • Privacy Policy
    Latest Posts

    कपल्स के लिए भारत की 10 बेस्ट हनीमून की जगह [2025]

    20 May 2025

    ऊटी ट्रिप की पूरी जानकारी और घूमने की फेमस जगह

    16 May 2025

    रोज पनीर खाने के बहुत से है फायदे, नुक्सान, गुण, और खाते वक्त क्या सावधानी बरते

    14 May 2025

    गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घूमने की जगह परिवार के साथ और पार्टनर के साथ

    27 April 2025
    Copyright © 2025. Designed by Kahiankahibaate.com

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.