Horror Story of Kashiram Colony Prayagraj In Hindi:- इलाहबाद के प्रयागराज में स्थित है एक ऐसी कॉलोनी जो की भूतिया और डरावनी है। जहाँ लोग रात तो क्या दिन में भी जाने से कतराते है। एक ऐसी कॉलोनी जो लोगो की सुख सुविधा के लिए बनायीं गयी और आज वीरान पड़ी है। इस जगह को इलाहाबाद की सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में से एक माना गया है। इस जगह को रातो रात लोग छोड़कर चले गए थे। ये जगह कोई और नहीं बल्कि इलाहाबाद के प्रयागराज में स्थित ” काशीराम कॉलोनी ” है। ये जगह इतनी भूतिया है की इस जगह में तो क्या लोग इसके आस पास रहने से भी कतराते है। लोगो का कहना है की यहाँ से किसी के चीखने और चिल्लाने की आवाजे आती है।
Horror Story of Kashiram Colony Prayagraj In Hindi
कशी राम कॉलोनी प्रयागराज से 36 से 37 किलोमीटर दूर मरुआईमा क्षेत्र में स्थित है। यह जगह वीरान और बंजर है ये इतनी डरावनी है की मैप पर भी ये आपको नहीं मिलेगी अगर आपको जहाँ जाना है तो स्थानीय लोगो की सहायता लेकर ही वहां पहुंचना पड़ेगा। इस जगह को क्यों लोग रातो- रात खाली करके चले गए क्या है इस ईमारत के रहस्यमयी राज जानने के लिए हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़े और अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग लाते रहे।
प्रयागराज में स्थित बिल्डिंग की बनावट
प्रयागराज की ” कशी राम कॉलोनी ” में स्थित एक बिल्डिंग जो की साल 2009-10 के बीच में 200 से 250 लोगो के लिए पूरी सुख सुविधाओं के साथ बनायीं गयी थी। यह जगह 9 बीघा में फैली जहा पर 38 इमारते है और उनमे से हर एक ईमारत में 12 परिवार रह सकते है। यह जगह शहर से 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ पहुंचने के लिए कोई खास अच्छी सड़के नहीं बनी हुई है, बंजर रास्ते से होते हुए यहाँ आना पड़ता था। गरीब लोगो के लिए बनायीं गयी इस कॉलोनी में 2 बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक के फ्लैट बने हुए है और आज हालात ये है की कोई फ्री में भी यहाँ रहने के लिए भी तैयार नहीं है। सभी लोगो के मन में इस जगह को लेकर दर बैठ चूका है जो की कभी लोगो की चहचहाट और आवाजों से भरा हुआ करता था। आज ये इतना सुनसान है की पूरी बिल्डिंग एक जनजर हालत में है और ऐसा लगता है मानो यहाँ 20 सालो से कोई आया ही ना हो।
कैसे बनी प्रयागराज की कॉलोनी भूतिया ?
प्रयागराज की यह कॉलोनी जहाँ 250 से 300 परिवार रह सकते है मात्र 40 लोगो का घर है जो की एक दम शांत है। यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है की यहाँ पर एक व्यक्ति का मर्डर हो गया था उसके बाद से आज तक उस आदमी की आवाजे और चीखे सुनाई देती है। उस मर्डर के बाद इस बिल्डिंग में कोई आराम से रह ही नहीं पाया और लोगो को इस जगह को छोड़कर जाना पड़ा। यहाँ के लोगो का मानना है की कई लोगो के द्वारा इस सुनसान बिल्डिंग में तांत्रिक विद्या भी की जाती है। आज के समय में ये चोरो, जुआरियो और दारु पीने वालो का घर बना हुआ है। ऐसे ही कोई भी व्यक्ति अपना घर छोड़कर नहीं जाता जब तक इसका कोई बड़ा कारण ना हो।
रात को आती है अजीब तरह की आवाजे भूतिया कॉलोनी से
वहां के स्थानीय लोगो को रात के समय आवाजे आती है। ये बिल्डिंग इतनी बंजर है की यहाँ पूरी तरह से नकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है। हलाकि उस मर्डर की घटना को सालो बीत चुके है लेकिन लोगो के मन का दर ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहाँ लोगो के पास रहने की जगह नहीं है वहां ये इतनी बड़ी लोगो के रहने लायक जगह पूरी तरीके से खाली पड़ी है। यहाँ के लोगो का तो ये तक मानना है की यहाँ एक अपार्टमेंट है जहाँ लोगो ने बहुत बार एक सिरकटी लाश देखी है। वहां पर एक लड़के की चाकू से हत्या कर दी गयी थी और उसके आरोपी आज तक खुले घूम रहे है उन्हें सजा नहीं दी गयी शायद इसलिए वो आदमी आजतक किसी को वहां रहने नहीं देता ऐसा कई लोग कहते है।
ये भी पढ़े:– क्या है कोणार्क मंदिर के रहस्यमयी राज?
क्या वास्तव में प्रयागराज की कॉलोनी भूतिया है?
ऐसा आज तक कोई पुख्ता प्रमाण तो नहीं मिला है की वहां कोई भूत देखा गया है पर काशीराम कॉलोनी काफी समय से बंजर और सुनसान पड़ी है उस बिल्डिंग की हालत बहुत ख़राब है दरवाजे टूटे हुए है, टुटा फूटा सामान हर जगह फैला है, हर जगह कांच की बोतले है इस कारन वहां कोई जाना पसंद नहीं करता। ये तो सत्य है की वहां मर्डर हुआ है परन्तु किसी प्रेत आत्मा होने की कोई भी सबूत नहीं है। यह वहां के असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गयी अफवाह है ताकि उस जगह कोई ना आये और वो सिर्फ एक दारु पीने का अड्डा बना रह जाये। अभी भी वहां कुछ लोग रहते है जो की ना के बराबर है उनको यहाँ पर ऐसा कुछ महसूस नहीं होता है। यह सिर्फ कुछ कहानियाँ है जो लोगो के द्वारा उस जगह को खाली रखने के लिए ही बनायीं गयी है।
FAQ’s-
Q.1- मरुआईमा क्षेत्र क्यों प्रशिद्ध था ?
उत्तर- मरुआईमा क्षेत्र वहां स्थापित एक पटाखे की फैक्ट्री के लिए प्रसिद्ध था क्युकी वहां सस्ते दाम में खूब पटाखे मिला करते थे, लेकिन किसी कारण से उस पटाखे की फैक्ट्री में आग लग गयी थी और काफी लोग जलकर ख़तम हो गए थे उसके बाद उस फैक्ट्री में ताला लग गया। और अब मरुआईमा क्षेत्र यहाँ स्थित काशीराम कॉलोनी के लिए प्रसिद्ध है जो की एक भूतिया जगह है। इस जगह में एक बिल्डिंग है जो रातो रात खाली हो गयी थी।
Q.2- प्रयागराज हॉन्टेड प्लेस की क्या कहानी है?
उत्तर- प्रयागराज के एक गांव में एक कॉलोनी है जिसका नाम काशीराम कॉलोनी है। यह कॉलोनी एक सिरकटे भूत के नाम से बहुत फेमस है। बताया जाता है की वहां किसी आदमी की चाक़ू से हत्या कर दी गयी थी उसके बाद से ये जगह हॉन्टेड हो गयी है।
Q.3- प्रयागराज की डरावनी कॉलोनी कब बनी थी?
उत्तर- प्रयागराज की प्रसिद्ध हॉन्टेड कॉलोनी का निर्माण साल 2009 से 2010 के बीच में मायावती द्वारा गरीब परिवार के लोगो को आसरा देने के लिए बनवाया गया था परन्तु आज ये जगह बिलकुल बंजर और सुनसान पड़ी है। इस जगह को सरकार द्वारा पुनर्निर्माण कर दुरुस्त करवा देना चाहिए क्युकी इस जगह में बहुत से अपार्टमेंट है जो गरीबो के सर की छत्त बन सकते है।
Q.4- क्या सच में प्रयागराज की कॉलोनी हॉन्टेड है?
उत्तर- ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है की वहां वास्तव में भूत है वो जगह काफी समय से बंद पड़ी है इसलिए उसमे नकारात्मक ऊर्जा का संचार है और साथ ही कुछ लोगो ने उस जगह के बारे में काफी अफवाहे उड़ा रखी है जो काफी हद तक झूठ है।
ये भी पढ़े;- Most Dangerous lake of Spiti chandratal Mystery