Amazing Benefits of Alum ( Fitkari) – आप सभी ने फिटकरी को तो देखा होगा इसका उपयोग खाने की खटाई को बढ़ाने के लिए किया जाता है। पिटकारी एक सफ़ेद छोटे पत्थर के रूप में बाजार में मिलती है। इसके बहुत से फायदे है जो हमारे पैसे को बचते है जो की हम कॉस्मेटिक खरीदने में खर्च कर देते है। यदि हम इसे सीधे खाकर देखेंगे तो कसैला स्वाद आता है इसके आलाव इसकी तासीर गरम होती है। आज हम आपको इसके कुछ फायदे बताने वाले है जो आपकी रोजमर्रा के जीवन में काफी मदद कर सकते है।
Benefits of Alum ( Fitkari) फिटकरी के फायदे
फिटकरी की फायदे कोन कोन से है, आज हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे है जैसे की फिटकरी के फायदे चेहरे पर, गोरा होने में, दातो के लिए और भी बहुत सी जानकारी यहाँ पर दी जाएगी।
1.फिटकरी का फायदा चहरे के लिए
फिटकरी का उपयोग काले धब्बे, झाइयों और धुप के कारण जले हुए चेहरे को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। आप इसका उपयोग एक घरेलु फेसपैक बना कर किया जा सकता है इसके लिए सबसे आप फिटकरी का पाउडर बना कर रख ले। इस पाउडर को तवे पर हल्का गर्म कर ले जिससे ये बानी बन जायेगा और पानी बनने के बाद फिर से एक कठोर बन जायेगा जिससे इसका शुद्धिकरण हो जायेगा।
इसी फिटकरी को डिब्बे में भर कर रख ले और हर बार इसी का उपयोग करे। अब 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच मुलेठी दाल ले और इसमें 2 चुटकी फिटकरी मिला ले और हलकी सी हल्दी मिला कर हल्का गुलाबजल डाल कर एक फेस पैक बना ले। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक रखे और धो ले। ये फेस पैक आपकी पिगमेंटेशन को काम करने, चेहरे की त्वचा को गोरा रखने में मदद करेगा। इसका हफ्ते में 3 से 4 बार उपयोग करे और धीरे धीरे आपके चेहरे में जरूर सुधर आएगा।
2.पिम्पल्स
फिटकरी का उपयोग ऑयली स्किन के लोग पिम्पल्स को ठीक करने के लिए कर सकते है। पिम्पल्स को ठीक करने के लिए एक मसूर की डाल का फेसपैक बना कर चेहरे पर अप्लाई करे। मसूर की डाल का फेसपैक बनाने के लिए आप सर्वप्रथम एक कटोरी मसूर की डाल को अच्छे से पीस ले और आटा बना ले। इसमें से 2 चम्मच आटे में आधी चम्मच नीम का पाउडर डाले और 2 से 3 चुटकी फिटकरी का पाउडर शुद्धिकरण किया हुआ डाल ले और गुलाबजल की मदद से एक फेस पैक बना ले। अब इसे चेहरे पर लगा ले और 15 से 20 मिनट बाद इसे धो ले। मसूर की डाल खून को साफ़ करने में मदद करती है और स्किन की हेल्थ अछि रखती है, स्किन को ड्राई करती है और पिम्पल्स को कम करने में मदद करती है। साथ ही चहरे पर पिम्पल्स में पस बन रहा है तो उसे भी सही करती है। ार ध्यान रहे की यदि आपकी एकिन ड्राई है तो इसका उपयोग ना करे।
3.त्वचा में कसाव
फिटकरी का उपयोग स्किन टाइटिनिंग के लिए भी किया जाता है। जिन भी लोगों को झुर्रियों की समस्या है वो इसको प्रयोग कर सकते है। 2 से 3 चुटकी फिटकरी में शहद मिलकर चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर बाद धो ले। इसके आलावा आप मुल्तानी मिटटी में भी 2 से 3 चुटकी फिटकरी दाल कर भी फेस पैक बना सकते है। ये पैक फेस की स्किन में कसाव लाने में मदद करती है। यदि इसके स्तेमाल से ड्राइनेस हो तो आप पैक के बाद नारियल का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका उपयोग हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते है।
4.ओपन पोर्स को काम करने
इसका उपयोग ओपन पोर्स को कम करने के लिओए भी किया जाता है। इसमें थोड़ी ज्यादा फिटकरी का उपयोग करना होता है 3 से 4 चुटकी शुश फिटकरी लेकर इसमें गुलाबजल मिला ले और रुई की मदद से जहाँ जहाँ ओपन पोर्स है वहां लगा ले। हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इसका उपयोग करे।
ये भी पढ़े:- कदम्ब के पेड़ के बेमिसाल फायदे, उपयोग, नुक्सान
5.घाव को थी करने
यदि शरीर में आपको कही पर भी चोट के कारण घाव हो गया है तो आप वहां पर फिटकरी का पानी लगा सकते है जिससे घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है। यदि खून ज्यादा बह रहा है तो इसका उपयोग करने से खून तुरंत बहना रुक जाता है। आप चाहो तो सीधे पानी की मदद से फिटकरी को लगा सकती है या फिर पाउडर का भी उपयोग कर सकते है। आपने देखा होगा की आदमी शेविंग करने के बाद अक्सर शेविंग करते है क्युकी यदि कोई घाव हो भी गया हो तो इन्फेक्शन से बचाव और खून को रोकने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
6. महिलाओ के लिए असरदार
फिटकरी का उपयोग महिलाये भी आसानी से कर सकती है जिनको सफ़ेद पानी की समस्या, विर्जिना में खुलजी या फिर योनि दोष है तो आप फिटकरी के पानी से धो कर इस समस्या से भी छुटकारा पा सकते है। इसके लिए थोड़ा गुनगुना पानी ले इसमें 2 से 3 चुटकी फिटकरी का पाउडर दाल ले और जिस अंग में आपको परेशानी है उस जगह को इस पानी से अच्छे से धो ले।
7.पसीने की समस्या
फिटकरी का फायदा ज्यादा पसीना आने पर, पसीने में बदबू आने पर भी इसका उपयोग किया जा सकते है। आपको करना ये है की आपको आपके नहाने के पानी में 1 ग्राम फिटकरी का पाउडर डालकर अच्छे से मिला लेना है और इस पानी से अच्छे से नहाना है जिससे यदि आपको यदि ज्यादा पसीना आता है या फिर पसीने से बदबू अति है तो फिटकरी का पानी इससे छुटकारा दिला सकता है। गर्मियों में लोगों को काफी पसीना आता है उस समय इसका उपयोग कर सकते है।
8.मुँह की सफाई
फिटकरी का उपयोग मुँह की सफाई के लिए भी किया जाता है। यदि आपको मसूड़े की कोई समस्या है, दाँत में से पस, कीड़ा, पायरिया या फिर मुँह से बदबू आदि की समसीसा है तो आपको फिटकरी के पानी से मुँह का कुल्ला करना है। ध्यान रहे इस पानी को पीना नहीं है सिर्फ कुल्ला करके बहार थूक देना है। हल्का गुनगुना पानी ले एक गिलास इसमें 2 से 3 चुटकी फिटकरी दाल कर कुल्ला कर ले। इससे आपके मुँह से बदबू नहीं आएगी, दाँतों और मसूड़ों में पस और दर्द की समस्या है तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।
9.टैनिंग
यदि आपको शरीर के किसी भी हिस्से में टैनिंग है जैसे कोहनी, घुटना, गाला, हाथ और पैर वहां आप सीधे फिटकरी को वहां लगा सकते है। जिस जगह पर भी टैनिंग है वहां आप फिटकरी को सीधा गिला करके हलके हलके हाथ से फेर कर लगा दे और कुछ समय के लिए छोड़ दे। फिर इसे पानी से धो ले इससे टैनिंग दूर होने में मदद मिलती है।
फिटकरी का इस्तेमाल करते वक्त क्या सावधानी रखनी चाहिए?
फिटकरी का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रहे की ज्यादा मात्रा में इसका सेवन बिलकुल ना करे सिर्फ 2 से 3 चुटकी ही इस्तेमाल करना है और रोज ही ना करे हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 बार ही इसका उपयोग करना है। फिटकरी से ड्राइनेस ज्यादा आती है इसीलिए इन्फेक्शन हो सकता है। यदि आपको इसके सेवन से फायदे आ जाये तो सेवन करना बंद कर दे।
FAQ’s-
Q.1- फिटकरी का शुद्धिकरण कैसे किया जा सकता है?
उत्तर- फिटकरी का शुध्दिकरण करने के लिए आप सबसे पहले फिटकरी के छोटे छोटे टुकड़े कर ले और इसको तवे पर सेक ले थोड़ी देर बाद आप देखेंगे की ये फिटकरी तरल पदार्थ में बदल जायेगा। थोड़ी देर और सीखने पर आप देखेंगे की फिर से ये कठोर पदार्थ में बदल जायेगा। इस कठोर पदार्थ को ही शुद्ध फिटकरी कहा जाता है, अब इसका उपयोग का चहरे के फेसपैक बनाने के लिए कर सकते है।
Q.2- फिटकरी का उपयोग किन किन चीज़ो में किया जाता है?
उत्तर- फिटकरी का उपयोग चेहरे की झाइयां, कालापन, झुर्रीयां, पिम्पल्स, टैनिंग, को दूर करने के लिए, त्वचा में कसाव लेन के लिए, मुँह या मसूड़े की बदबू को दूर करने के लिए, चेहरे के ओपन पोर्स का इलाज करने के लिए, शरीर से आने वाली दुर्गन्ध को दूर करने के लिए और किसी भी घाव को भरने के लिए फिटकरी का उपयोग किया जाता है।
Q.3- फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर क्या होता है?
उत्तर- फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर मुँह से आने वाली बदबू दूर होती है, इसके आलावा मसूड़ों की समस्या और पायरिया की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
Q.4- फिटकरी के पानी से नहाने से क्या होता है?
उत्तर- फिटकरी के पानी से नहाने से शरीर में पसीना काम आता है और पसीने की बदबू से भी छुटकारा मिलता है?
Q.5- फिटकरी किसी दिखती है?
उत्तर– फिटकरी सफ़ेद रंग की होती है जो की कठोर होती है।
ये भी पढ़े:- सर्दियों में बालों को अच्छा रखने और झड़ने से रोकने के घरेलु उपाय