Top 10 Honeymoon destination for couples in India :– आजकल हनीमून पर जाना हर कोई पसंद करता है खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अगर किसे की शादी हो तो कहना ही क्या तो घूमने का मजा और भी बढ़ जाता है।अगर शादी गर्मियों में हुई है तो हर कोई चाहता है की ठंडी जगह घूमने जाया जाए। सभी कपल्स आजकल तो शादी से पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर देते है की हनीमून पर जाना कहा है। सर्दियों के मौसम में हमारे भारत के हिल स्टेशन और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते है और बर्फ की चादर से ढक जाते है। घूमने के शौक़ीन लोगो को और कपल्स को सर्दियों के मौसम का ही इंतज़ार होता है। अगर आप भी अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे है तो हमरे ब्लॉग के माध्यम से आपको भारत की उन सभी खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी मिलेगी जहाँ आपको हनीमून के लिए जरूर जाना चाहिए।
Top 10 Honeymoon Destination for Couples in India
हनीमून को पेरफ़ेक्ट बनाने के लिए सबसे खूबसूरत जगह पर जाना रिश्ते को बहुत मजबूत और हनीमून को यादगार बनता है, ऐसे में सर्दियों का मौसम है तो भारत की बहुत सी जगह पर (SNOW Fall) शुरू हो जाता है, जो हनीमून कपल्स के साथ-साथ फॅमिली, फ्रेंड्स सभी को अपनी और आकर्षित करती है। आजकल आपने देखा होगा हर टूरिस्ट स्पॉट पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है, इनसे से कुछ जगह है मनाली, कश्मीर, मसूरी और दार्जीलिंग ऐसी जगह पर बेशुमार भीड़ देखने को मिलती है। तोह चलिए जानते है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहाँ सर्दियों और गर्मियों दोनों मौसम में कौन कोनसी जगह जाना चाहिए।
1. मनाली
भारत में यह जगह हनीमून के लिए सबसे पहली पसंद मन जाता है। यहाँ सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि फॅमिली वेकेशन और फ्रेंड्स के साथ भी यहाँ आया जा सकता है। सर्दियों के मौसम में यहाँ बहुत अच्छा स्नो फॉल होता है तो जो लोग बर्फ की वादियों में खोना चाहते है उन्हें इस जगह जरूर जाना चाहिए। साथ ही गर्मियों में भी यहाँ कुछ कुछ जगह पर बर्फ देखने को मिल जाती है और मौसम ठंडा रहता है तो जिनकी शादी गर्मियों में हुई है घबराये नहीं वो भी बर्फ का मजा लेने गर्मियों में भी मनाली जा सकते है।
हिडिम्बा मंदिर, मणिकरण, गुलाबा, जोगिनी वॉटरफॉल, रोहतांग पास, सोलंग वेल्ली, मॉल रोड जैसी जगह आकर्षण का केंद्र है। मनाली में भारत के अलग अलग हिस्से से लोग सर्दियों के मौसम में छुट्टी मानाने, स्नो फॉल देखने, स्कीइंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते है। अगर आप मनाली के बारे में डटिलेड इनफार्मेशन चाहते है तो हमारा ब्लॉग पढ़ सकते है।
ये भी पढ़े:- मनाली में घूमने की सबसे अच्छी जगह, बजट, गाइड
2. शिमला
पहाड़ो की रानी शिमला हनीमून कपल्स के लिए बहुत शानदार पर्यटन स्थल है, वहां जाने के लिए कोई निश्चित समय या मौसम नहीं है क्युकी यहाँ सालभर मौसम अच्छा रहता है। इसीलिए आप जब चाहे सर्दी और या गर्मी कभी भी जा सकते है। यहाँ आपको एकदम अलग एहसास महसूस होगा इसीलिए आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ मॉल रोड पर वाक करे जो की एक अनोखा एहसास दिलाएगी। शिमला में आप कुफरी, जाखू पहाड़ी, मॉल रोड, जाखू रोपवे, जुब्बल महल, नारकंडा, कुठार किला, चर्च, पब्बर घाटी, समर हिल्स आदि जैसी जगहों पर जा सकते है। अगर आपको यहाँ स्नो फॉल का आनंद लेना है तो आप यहाँ नवंबर से लेकर फरवरी तक घूमने आ सकते है।
3. गोवा
गोवा समुद्र के किनारे बसी एक ऐसी जगह जो की अपने बीच, नाईट लाइफ और समुद्री खाने के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। गोवा दो हिस्सों में बता है जिनको शांति के वातावरण और प्रकर्ति की सुंदरता के बीच में रहना है वो साउथ गोवा को एक्स्प्लोर कर सकता है क्युकी ना तो ज्यादा यहाँ भीड़ भाड़ रहती है बीच पर भी इतनी भीड़ नहीं होती न ही यहाँ कोई शोर शराबा या फिर क्लब्स है और दूसरा है नार्थ गोवा जहाँ आपको बीचो पर भरी मात्रा में भीड़ मिलेगी और रातो को शोर शराबा और क्लब्स में एन्जॉय करने का मौका मिलेगा जो की पूरी रात खुले रहते है। तो गोवा की यह ट्रिप आपको अमेजिंग एक्सपीरियंस दे सकती है।
कलानगट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, पलोलेम बीच में कपल्स काफी ज्यादा जाना पसंद करते है। यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च होता है, पर यहाँ क्रिस्टमस और नई ईयर बहुत धूम धाम से मनाया जाता है उस समय यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। यहाँ शॉपिंग करने के लिए भी काफी अच्छा बाजार बना हुआ है। इसके आलावा यहाँ बहुत से कैफ़े और रेस्टुरेंट बीच के किनारे बने हुए है जो रात के समय अलग ही दिखाई पड़ते है।
4. दार्जीलिंग
यह जगह अपने खूबसूरत चाय के बागानों और टॉय ट्रैन के आलावा हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बह काफी फेमस है। दार्जीलिंग को ” था क्वींस ऑफ़ हिल्स ” के नाम से भी जाना जाता है। दार्जीलिंग में आप चाय के बागानों और देवदार के जंगलो के साथ साथ टाइगर हिल्स, बताशिया लूप , दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे, रॉक गार्डन, घूम मोनेट्री, दार्जीलिंग रोप वे, जापानी मंदिर आदि जैसी जगहों पर घूमने जा सकते है। यदि यहाँ मौसम साफ़ है तो आपको यहाँ से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवेरेस्ट भी देखने को मिल सकती है, इसके आलावा यहाँ की टॉय ट्रैन पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा फेमस है।
5. मुन्नार
यह केरल राज्य में वेस्टर्न घात में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ पर आप कई तरह के आकर्षक जगहों की सेर कर सकते है। जिन लोगो को प्रकर्ति से प्यार है उन्हें यहाँ जरूर जाना चाहिए क्युकी यहाँ आने पर प्रकर्ति के बीच समय बिता सकते है।
यहाँ बहुत से हरे चाय के बागान ऊंचे पहाड़ी की ढलान पर बहुत दूर तक फैले है। यदि आप खूबसूरत और शांत वातावण की तलाश कर रहे है तो मनार का एक पॉइंट एक बेटर जगह है। मुन्नार में आप क्राइस्ट चर्च, कुण्डला झील, चाय के बागान, अनामुडी, देवीकुलम, मट्टुपेत्य डैम, अट्टुकल वॉटरफॉल, टॉप स्टेशन, नेशनल पार्क जैसी बहुत ही शानदार जगहों का लुफ्त उठा सकते है।
6. उदयपुर
उदयपुर को राजस्थान के झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है। अगर आप हनी मून के लिए एक रॉयल डेस्टिनेशन की तलाश में तो उसके लिए उदयपुर सबसे बेहतरीन जगह है। आपने शाही महलो और झीलों की वजह से यह हनीमून मानाने की एक प्रसिद्ध जगह बन जाती है, यह चारो और से सुन्दर अरावली पर्वतो से घिरा हुआ है जो इसे एक खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थल बनता है।
यहाँ घूमने की बहुत सी जगह है जैसे करनी माता मंदिर जहाँ आप रोप वे के जरिये जा सकते है और इस मंदिर में पहुंचने के बाद आपको उदयपुर के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे, बड़ी लेक, फतहसागर लेक, सज्जनगढ़ पैलेस इसे मानसून पैलेस भी कहते है, सिटी लेक जो की पिछोला लेक के नजदीक बना है, ऐसे ही और भी खूबसूरत जगहों के आनंद आप ले सकते है।
7. श्रीनगर
यह जगह शिमला और मनाली जैसे भीड़ वाली जगहों से बिलकुल अलग है। श्रीनगर में आपको लेक, मंदिर और बहुत सारे गार्डन देखने को मिलेंगे। आप दिन की शरुवात शंकराचार्य मंदिर से करके शालीमार बाग़, वूलर लेक, ट्यूलिप गार्डन, मुग़ल गार्डन, बोटैनिकल गार्डन और निशांत बाग़ आदि जगह घूम सकते है। यहाँ का सबसे आकर्षक केंद्र डल झील है।
डल लेक में बहुत सी हाउस बॉट्स है जिसमे आप स्टे कर सकते है जिसमे आप कश्मीर की संस्कृति को नजदीक से महसूस कर सकते है। यहाँ आप फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्किट, बेताब वैली, बारामुल्ला, यूसमर्ग, डल लेक जहाँ का पानी इतना साफ़ है की इसके पानी में पहाड़ो की परछाई साफ़ दिखाई देती है, जैसे जगह बहुत ही प्रसिद्ध और घूमने लायक है।
8. लक्षदीप
यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो की समुद्र से चारो तरफ से घिरा है। यह केरल के समुद्री तट से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है। लक्षदीप पर आप अलग अलग प्रसिद्ध द्वीपों को घूम सकते है। यहाँ के समुद्री तट के नज़ारे बेहद शानदार और खूबसूरत है। लक्षदीप किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अगत्ती द्वीप, किलटन द्वीप, कल्पेनी द्वीप, समुद्र संग्राहलय आदि जैसी और भी जगह वहां घूमने के लिए है।
9. ऑली
यह जगह भारत के उत्तराखंड में स्थित है, जो देशभर से अडवेंचरे पसंद लोगो को आकर्षित करता है, ऑली अपने खूबसूरत नजरो और एडवेंचर अस्त्तिविट्स के लिए जाना जाता है। ऑली में सबसे लम्बी काबिल कार है जो की गुलमर्ग के बाद एशिया की सबसे बड़ी दूसरी गंडोला राइड है। यह काबिल कार आपको ऑली की पहाड़ियों और बर्फ की वादियों के दर्शन कराती है, जिसे देखकर आपको लगेगा की आप दूसरी दुनिया में आ गए हो।
10. डलहौज़ी
यह अपने प्राकर्तिक सौन्दर्य, हरे खेत और ब्रिटिश काल के परिवेश के कारण प्रसिद्ध है। इस जगह में पुरे साल किसे भी समय घूमने जाया जा सकता है। डलहौज़ी से 22 किलोमीटर दूर स्थित खजियार जिसको मिनी स्विट्ज़रलैंड और मिनी गुलमर्ग के नाम से जाना जाता है जो की बहुत ही खूबसूरत लगता है। डलहोजी में आप पंचफूला, डैकुंड पार्क, चमेरा लेक, कालाटोप वाइल्डलाइफ सेंचुरी जैसी जगहों को विजिट कर सकते है।
तोह यह थे भारत की कुछ ऐसी अनोखी और खास जगह जाना हर व्यक्ति को एक न एक दिन जरूर जाना चाहिए। घूमने इंसान के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है और जरुरी ये भी है की कम बजट में अछि जगह घूमी जाए जो की उम्र भर याद रहे की ऐसी जगह हमने देखी है।
Note:- अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसे ही ब्लोग्स के लिए बने रहिये हमारे साथ।
यह भी पढ़े:- लोनावला में घूमने की बेहतरीन जगह (Top 10 Places to visit in Lonavala)
FAQ’S
Q.1- भारत की ऐसी कोनसी जगह है जो पुरे साल ठंडी रहती है ?
उत्तर– भारत में ऐसी बहुत सी जगह है जो पुरे साल ठण्ड का एहसास दिलाती है कुछ तो ऐसी है जिनमे सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी होती रहती है। यह जगह है मनाली, शिमला, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, नैनीताल, डलहौज़ी, ऑली, दार्जीलिंग, पंचमढ़ी और गुलमर्ग भारत की कुछ ऐसी जगह है जहाँ पुरे साल ठण्ड रहती है मई – जून के महीने में भी।
Q.2- कम बजट में भारत में हनीमून के लिए जगह कौनसी है ?
उत्तर- अगर आपका बजट कम है और आप हनीमून पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते और अछि जगह घूमना चाहते है तो आप ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, शिमला और उदयपुर जैसी जगह घूमने जा सकते है। इन जगहों पर आप मात्र 10 हज़ार रूपए में अपना 3 से 4 दिन का हनीमून मन कर आ सकते है।
Q.3 भारत की कौनसी जगह हनीमून के लिए बेस्ट है ?
उत्तर- भारत में मनाली, दार्जीलिंग, डलहौज़ी, कश्मीर और ऊटी जगह हनीमून मानाने के लिए बेस्ट जगह है और ये जगह बजट फ्रेंडली भी। यहाँ जाकर आप खूबसूरत वादियों के नजरो को उमरभर के लिए यादो के संदूक में कैद करके रख सकते है।
Q.4- भारत में बेस्ट हनीमून प्लेस सर्दियों में कौन कौनसी है?
उत्तर- सर्दियों में घूमने का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है क्युकी भारत में कुछ ऐसी जगह है जहाँ पर दिसंबर से फरवरी के महीने में भरी बर्फ़बारी होती है, जिसका एहसास हर व्यक्ति को एक बार जरूर जीवन में करना ही चाहिए। भारत में भी कुछ ऐसी जगह है वो है मनाली, मसूरी, जम्मू कश्मीर, शिमला, श्रीनगर और ऑली जहाँ इस बर्फ़बारी का आनंद लिया जा सकता है अगर आप ठण्ड के मौसम में जाए तो।