आज हम बात करने वाले है दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल चन्द्रिका गेरा दीक्षित के बारे में। आप हमारे ब्लॉग के जरिये जानेंगें की कैसे वो यहां तक पहुंची? कैसे उन्हे वड़ा पाव गर्ल का टैग मिला? उनके परिवार में कौन-कौन है? उनके संघर्ष के बारे में जो आज भी जारी है। जानने के लिए पढिए हमारे पूरे ब्लॉग को।
कौन है चन्द्रिका गेरा दीक्षित?
किसी ने सच ही कहा है लहरों से डरकर नोका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये वाक्य बिलुकल सही बैठता है चन्द्रिका गेरा दीक्षित पर ये दिल्ली में वड़ा पाव का ढेला लगाती है। लोग इनके वड़ा पाव की गुणवत्ता, चटनी और वडे का स्वाद लोगों को इतना पसंद है कि लोग मुम्बई के वड़ा पाव भी भूल जाते है। दिल्ली के लोग इनके वड़ा पाव के दिवाने हैआज चन्द्रिका अपनी स्टॉल पर ग्राहकों की भीड में छीपी हुई दिखती है। लोग लम्बी लम्बी लाइन में लगकर इनके वड़ा पाव का इंतजार करते है।
चन्द्रिका गेरा दीक्षित का बचपन
मूलतः ये मध्यप्रदेश से हैइनके बचपन से ही मां बाप को नहीं देखा। उनका कहना है कि जैसे ही उनकी मां शांत हुई उनके पिता जी ने दूसरी शादी कर ली और उन्हे किसी रिश्तेदारों के घर पर छोड़ दिया।
जब तक वो 5 साल की हुई कभी किस रिश्तेदार के घर में रहती तो कभी किसके। जब ये बात उनकी नानी को पता चली तो उनकी नानी ने उनके पिताजी से एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करा लिया और उन्हे अपने साथ ले गई। उन्हे कभी मां और बाप का प्यार नहीं मिला। उनका उनकी नानी मां से बहुत ही ज्यादा लगाव है क्यूंकि उन्होंने ही चन्द्रिका को पाला, प्यार दिया। उनका कहना है कि उनके हाथों में जो स्वाद है वो नानी जी की ही देन है। उनकी नानी जी की मृत्यु एक कुत्ते के काटने के कारण हुई थी। जब नानी जी खत्म हुई तो मानों जैसे उनकी दुनिया ही उजड़ गयी।
उनको नानी जी की मौत का इतना सदमा पहुंचा की उन्हे हार्ट अटैक तक आ गया। बड़ी मुश्किलों से उन्होंने खुदकों संभाला और वो दिल्ली आ गई। दिल्ली आकर उन्होंने बहुत बुरा समय देखा जैसे उन्हे चटाई पर सोना पड़ा, लंगरों में खाना खाना पड़ा, नौकरियों में बहुत से इंटरव्यू दिया। पर अंत में इन सब कोशिशें के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी चैन जो उन्हे उनकी नानी मां ने दी थी बेचकर पहला सामान खरीदा।
चन्द्रिका गेरा के पति यश गेरा दीक्षित
जब चन्द्रिका दिल्ली में अकेले रहती थी और जॉब पर आने के बाद वो खाना नहीं पका पाती थी। उन्होने एक टिफिन सेन्टर में एक आन्टी से बात की जो उनके घर खाने का टिफिन पहुंचवाती थी। ये टिफिन उन आन्टी के बेटे यश गैरा जी चन्द्रिका के घर देने आते थे। जब भी वे टिफिन देने आते चन्द्रिका उनसे टिफिन बाहर ही रखवा लेती। धीरे-धीरे यश को चन्द्रिका में इन्ट्रस्ट आने लगा।
उन्होंने काफी समय तक कोशिश की कि चन्द्रिका उनसे बात कर ले और अंत में वे मान गयी। तब यश को पता लगा कि चन्द्रिका किसी से बात क्यूं नहीं करती।
उन्होने बड़ी मुश्किल से चन्द्रिका को डिप्रेशन से बाहर निकाला। आज चन्द्रिका बहुत खुश है कि दिल्ली ने उन्हे यश से मिलवाया। जिन्होने उनका बहुत सपोर्ट करा। चन्द्रिका कहती है कि यश ने उनका दुनिया देखने का नजरिया बदल दिया। फिर इन दोनों ने शादी कर ली।
घर, परिवार में कौन-कौन है।
शादी के बाद उनका बेटा हुआ जिसका नाम है रूद्र गेरा। वो कहती है कि मेरा बेटा बहुत शुभ है। जब उनका बेटा एक साल का था तो उसकी बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गई। चन्द्रिका उस समय हल्दिराम में 12 घण्टे की नौकरी करती थी। वो अपने बेटे को नहीं संभाल पा रही थी। तब उन्हे अपनी नौकरी छोड दी। तब पैसों की तंगी के कारण उन्हे अपने बेटे का ईलाज सरकारी अस्पताल में करवाना पड़ा। इस दुखड घड़ी ने चन्द्रिका दीक्षित को कई पीछे छोड़ दिया। और उन्होने अपने कदम बढ़ाए वायरल वड़ा पाव गर्ल बनने की तरफ।
कैसे बनी वायरल वड़ा पाव गर्ल?
उनका कहना है कि उनके वडा पाव में जो पहले टेस्ट था वो आज भी वैसा का वैसा है। उनका पाव बहुत सॉफ्ट होता बुजुर्ग लोगों को भी खाने में परेशानी नहीं है। वड़ा पाव में जो लहसुन का स्वाद है वो महाराष्ट्र के स्वाद से मिलता जुलता है। आज यो रोज के कम से कम 150 वडा पाव सेल करती है। इस वड़ा पाव की किमत 50 रूपयें है।
कैसे बनी पहचान?
उनकी मेहनत, ईमानदारी और लगन का ही फल है जिसके कारण आज वो पूरे भारत में इतनी ज्यादा फैमस हो गई हैउनका कहना है कि हर लड़की को अपने परिवार या फिर पति के सपोर्ट के लिए जरूर आगे आना चाहिए।
कुछ प्रश्न
निचे दिए प्रश्न बहुत हे ज्यादा पूछे गए है। इन प्रश्न को पढ़कर आपको बहुत की जानकारी मिलेगी।
Q.1- चन्द्रिका गेरा दीक्षित के पति का क्या नाम है ?
उत्तर – चन्द्रिका गेरा दीक्षित के पति का नाम यश गेरा दीक्षित है जो की चन्द्रिका से 2 से 3 साल छोटे है, हाल ही में चन्द्रिका की बिग्ग बॉस के घर में एंट्री हो गयी है उन्होंने वहां बताया की उनके पति ने उन्हें पाला है। आये दिन ये कंट्रोवर्सी में बानी रहती है। पर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की उनकी पूरी जिम्मेदारी उनके पति ने पूरी तरह से उठा रखी है।
Q.2- चन्द्रिका गेरा दीक्षित एक दिन में कितना कमाती है ?
उत्तर – चन्द्रिका यानि वादा पाँव ग्रिल की बिग बॉस में एंट्री हो गयी है और उन्होंने खुद ही एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताया है की वो वादा पाँव बेचकर एक दिन के 40 हज़ार रूपए कमाती है, जो की एक आदमी मेहनत करके खूब पढ़ लिखकर भी नहीं कमा पाता, हालाँकि उन्हें बिग्ग बॉस के लिए कितना पाय किया जा रहा है इसकी अभी कोई इनफार्मेशन आयी नहीं है। आपको जानकार हैरानी होगी की चन्द्रिका गेरा दीक्षित सालाना कमाई कुछ 14,000,000 रूपए है।
Q.3- वड़ा पाव गर्ल कैसे पहुंची बिग्ग बॉस के घर तक?
उत्तर – पिछले कुछ समय से वादा पाव लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है, कभी उनकी पुलिस से लड़ाई होती है, कभी आस पास के लोगो से तो उनसे अच्छा कोई और कंटेस्टेंट तो हो ही नहीं सकता। चन्द्रिका को कुछ लोग पसंद भी करते है और कुछ नहीं भी तो चाहे नेगेटिव इमेज हो या पॉजिटिव आज भारत का बच्चा बच्चा चन्द्रिका को जानता है और बिग्ग बॉस तक जाने के लिए इनसे अच्छा कंटेस्टेंट और कौन हो सकता है। वादा पाव से फेमस हुई चन्द्रिका आज कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बन गयी जिन्होंने बिग्ग बॉस वालो का ध्यान अपनी और खींच लिया, साथ ही उनके लुक्स अगर आप देखेंगे तो वो लगती नहीं है वड़ा पाव बेचने वाली हो।
View this post on Instagram
Q.4- क्या चन्द्रिका गेरा दीक्षित का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है?
उतर: है, हाल ही में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, और उसके बाद वो बहुत ही दुखी नजर आ रही है।
Read:
भारत में पाए जाने वाली 9 रहस्यमयी जगह (9 Mysterious Places Found in India)