Diwali Skincare Tips To Get Glowing face:- आप सभी ने देखा होगा की आजकल सभी के चहरे से नेचुरल ग्लो गायब होता जा रहा है और स्त्री हो या पुरुष सभी चाहते है उनका फेस ग्लो करे। ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ लोग अच्छी डाइट फॉलो करते है और कुछ लोग दवाइयां लेते है, कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है और कुछ घरेलु उपाय से अपनी त्वचा को अच्छा रखने की कोशिश करते है।
आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसमे बिना दवाइयों और बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के आपकी स्किन बिलकुल सोने की तरह चमकेगी। पर टिप्स जानने से पहले हमें ये जानना होगा की आजकल की डल स्किल के पीछे का कारण क्या है? दिवाली के पवन अवसर पर अपने चेहरे को चमकदार और आकर्षित बनाने के लिए कुछ टिप्स को अपनाये।
Dull Skin को सही करे, और दिवाली पर लगे सुंदर
आज के समय में स्किन के डल होने के पीछे का मुख्या कारण चिंता और तनाव ही है। हर मनुष्य किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है, फ़िक्र कर रहा, दिमाग में टेंशन लिए बैठा है इसीलिए शरीर के सारे अंग धीरे धीरे कमजोर पड़ते जा रहे है।
कुछ हमारे पर्यावरण में प्रदुषण हो गया इस कारण भी त्वचा डल हो जाती है। इसीलिए हमें हमेशा मस्त और व्यस्त रहना चाहिए कभी भी अस्त व्यस्त नहीं रखना चाहिए। यदि हमारे शरीर के किसी भी अंग में परेशानी होगी तो वो चेहरे पर साफ़ दिखाई देती है। इसीलिए काही हद तक हमारा तनाव, पर्यावरण और खान पान, कब्ज की समस्या हमारी त्वचा के डल होने का मुख्या कारण है।
Amazing Home Remedies For Glowing Face on Diwali Festival
हिन्दू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है और सभी इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित रहते है। महिला हो या पुरुष सभी चाहते है की उन्हें तारीफे मिले इसके लिए हम आपके साथ कुछ रमेडीएस शेयर करने जा रहे है जिनको अपना कर आप अपने सकन का ग्लो बढ़ा सकते है।
- रूह सुबह 5 से 6 पत्ते नीम के चाब ले तो हमारे शरीर में कोई इन्फेक्शन नहीं होगा। पेट और आंतो के कीड़े नीम के पत्तियों के सेवन से साफ़ हो जायेंगे और चेहरे की त्वचा पर निखार आता है।
- चिरोंजी को पीस ले और इसे दूध में मिलकर लेप बनाये और फिर इसे मुँह पर लगाए इससे चेहरे पर चमक आती, झाइयां, कील मुहासों में भी आराम मिलता है।
- मसूर की दाल को रात को भीगों दे और सुबह इसका लेप बना ले अच्छे से पीस ले और चहरे पर लगाए इससे आपकी स्किन यदि ऑयली है तो ड्राई होगी और फुंसियां भी सही होगी।
- सहजन की फली का सेवन करे या इसकी पत्तियों की सब्जी बनाकर खाने से त्वचा सम्बन्धी बीमारियां सही होती है।
- यदि आपके शरीर में सफ़ेद दाग हो गए है तो बथवा का सेवन करे इससे सफ़ेद दाग सही होती है। बथवे की आप सब्जी या पराठे भी बना सकते है इससे पेट काफी अच्छे से साफ़ होता है।
- ऑयली स्किन के लिए आप मुल्तानी मिटटी का प्रयोग कर सकते है।
- काले होठो के लिए आप दही को मथ कर मख्खन बना ले और इस में केसर मिला ले और उससे होठों को मसाज करे इससे होठों का रंग गुलाबी होने लगता है।
- बेसन का उप्टन बनाकर भी आप चहरे पर लगा सकते है जिससे ग्लो आता है पर ध्यान रहे की बेसन का उप्टन लगाकर धुप में ना जाये।
- गधी के दूध से चहरे पर मसाज करने पर चेहरे पर सुंदरता आती है, कील मुहासे दूर होते है और चेहरा चमकने लगता है।
- शहद का सेवन जरूर करना चाहिए जिससे शरीर का एक्स्ट्रा फैट काम होता है और चेहरे पर चमक होती है।
- गाजर और चुकंदर का सेवन करेंगे तो आपको कभी भी कब्ज की समस्या नहीं होगी और चहरे पर चमक आएगी। इसके आलावा गाजर में विटामिन ए की मात्रा अच्छी होती है जिससे आखों में यदि चश्मा लगा हो तो वो भी हैट जाता है। गाजर को यदि चबा कर खाये तो इससे बाल भी अच्छे होते है।
- यदि आपकी आखों के निचे डरल सर्कल्स ज्यादा है तो आप प्रातः काल उठ कर बासे थूक से अपनी आखों के निचे मसाज करे तो काले घेरे बहुत जल्दी ख़त्म हो जाते है।
- स्किन पर ग्लो के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिए जिससे शरीर में पानी की पूर्ती रहे।
- ड्राई स्किन के लिए गाय के दूध से मालिश करे जिससे आपकी स्किन काफी अच्छी हो जाएगी।
- नारियल पानी का नियमित सेवन करे जिससे लोरिक एसिड शरीर में जाए और त्वचा हायड्रेटेड रहे।
- एलोवेरा के पल्प में सफ़ेद चन्दन मिलकर चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक मसाज करे जिससे चेहरा दमकने लगेगा।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनका प्रयोग करके आप प्राकर्तिक तरीके से चेहरे पर चमक ला सकते है जिससे दिवाली के मौके पर आपका चेहरा हीरे के जैसे चमकेगा। ध्यान रहे की बहार का खाना जैसे फास्ट फ़ूड, अलकोहल, पैक फ़ूड का सेवन ना करे जो लम्बे समय के लिए चेहरे को हानि पहुंचते है। तो यदि आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताये।
FAQ’s-
Q.1- गधी के दूध का उपयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर– गधी के दूध का उपयोग चेहरे की झाइयों को मिटने के लिए, कील मुहासे ठीक करने के लिए और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। पुराने समय में मिस्त्र की महिलाये गधी के दूध का उपयोग चहरे को चमकाने के लिए किया करती थी।
Q.2- दिवाली पर चहरे के लिए कोनसे फेस पैक लगाए?
उत्तर- दिवाली पर चमकदार स्किन के लिए मसूर की दाल का पैक, चिरौंजी का उप्टन, बेसन का उप्टन, सफ़ेद चन्दन का लेप, मुल्तानी का फेसपैक, मख्खन और केसर का फेस पैक, गधी का दूध आदि का उपयोग कर सकते है।
Q.3- चेहरे की झाइयां कैसे ठीक हो सकती है?
उत्तर– चेहरे की झाइयां ठीक करने के लिए आप चिरौंजी का लेप और मसूर की दाल का फेस पैक लगाए जिससे झाइयां जल्दी ठीक हो सकती है।
ये भी पढ़े:- धनतेरस 2024 की पूजा विधि, तिथि, मुहूर्त ( धनतेरस पर क्या ख़रीदे)