हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से नैंसी त्यागी बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है और उनके वायरल होने का कारण उनका सीधा सादा अंदाज़ है और बेबाकी से बोलने का तरीका जिसमे आपको किसी तरह की कोई शर्म नहीं देखने को मिलेगी।
नैंसी ने अपने शानदार ड्रेसेस की designs से सभी को चकरा दिया है। नैंसी त्यागी की क्रिएटिविटी का तोह कोई जवाब ही नहीं है। उन्होंने अभी हाल ही में कान्स में 3 बिलकुल नए ड्रेससेस से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है यहाँ तक की उनकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से की जा रही है। तोह आइये जानते है यहाँ तक नैंसी त्यागी का सफर कैसा रहा।
कौन है नैन्सी त्यागी?
नैंसी बताती है की जब वोह चौथी क्लास में पड़ती थी तब से उन्हें अपने डॉल के लिए कपडे सिलना बहुत पसंद था । और उन्हें पता ही नहीं लगा कब वोह डॉल के कपडे सिलते सिलते खुदके ऐसे कपडे सिलने लगी।
उनके दिमाग में कभी भी ऐसा नहीं आया की उन्हें फैशन डिज़ाइनर की फील्ड में जाना है। उन्होंने यह सब शुरू 1 से 2 साल के अंदर ही सीखा है कही भी इसकी कोई ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने पेसो की तंगी के कारण कोई कोर्स ज्वाइन नहीं किया और उनका कहना है अगर आपमें किसी काम की लगन हो तोह आप खुद उस काम को सिख सकते हो।
नैंसी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। उनके परिवार में उनके माता, पिता और एक भाई है। उनकी माताजी कोयले की फैक्ट्री में काम करती थी और पिताजी टैक्सी चलते है। उनका एक छोटा भाई है जो शूट में उनकी मदद करते है। उनके परिवार ने उनको हर तरह से शुरू से ही सपोर्ट किया। उनकी माँ कोयले की फैक्ट्री में काम करती थी और जब वोह घर आती तोह सर से लेकर पैर तक केले में सनी रहती यह देखकर नैंसी को बिलकुल अच्छा नहीं लगता था। वो किसी भी तरह से अपनी माँ का काम करवाना छुड़वाना चाहती थी, यही से उन्हें अपने काम को और ज्यादा लगन से करने की प्रेरणा मिली।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में नैंसी के लुक्स जिसने किया सबको पागल
करीब 4 महीने पहले नैंसी को उनकी एजेंसी से कॉल आया की तुम कान्स जा रही हो तो तुम अपने 3 से 4 ड्रीम ऑउटफिर बना लो। नैंसी ने 2 महीने तोह यही सोचने में निकाल दिए की उन्हें क्या बनाना है और कैसे ? उन्हें 4 ऑउटफिट बनाये थे, जिसमे से 3 सभी की सामने आ चुके है और अभी भी एक बाकी है जो अभी सबके सामने आना बाकी है। उनका कहना है की जो उनका फोर्थ ऑउटफिर है वो इन तीनो ऑउटफिट से भी भड़कर है।
View this post on Instagram
कान्स फेस्टिवल के सेकंड लुक में जो उन्होंने सारी पहनी थी उसमे करीब 10 मीटर कबड़ा इस्तेमाल हुआ था। उसकी कीमत 20 हज़ार थी यानि 1 मीटर की कीमत 2000 पड़ी। यह कपडा खुद नैंसी मार्किट लेने गयी थी। वोह कपडा सलेमपुर से खरीद कर लाती है और आपको जानकार ताज्जुब होगा की उनका यह ऑउटफिट उस समय तक भी पूरा नहीं था उन्होंने कान्स में पहुंचकर ही ऑउटफिट को पूरा रेडी किया और उनका लुक तोह आप सभी की सामने है ही। कान्स फेस्टिवल के थर्ड लुक के लिए उन्होंने एक ब्लैक ऑउटफिट डिज़ाइन किया जो की बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है और सभी का ध्यान अपनी और खींच लेता है। उनके ड्रेसेस की लिए कच्चा कपडा खरीदने में उनके भाई ने उनकी मदद की है।
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने किया एप्रोच नैंसी को
सोनम कपूर को नैंसी का सेकंड लुक बहुत ही ज्यादा पसंद आया है isliye Nancy kehti है की वो सोनम कपूर की लिए भी इंडियन ऑउटफिर से इंस्पायर्ड लुक ही क्रिएट करेगी।
दिल्ली आयी थी UPSC की तयारी करने
नैंसी पढ़ाई में अछि थी इसीलिए बाकि स्टूडेंट्स की तरह वो भी अपने माँ बाप का नाम रोशन करने के लिए दिल्ली से upsc की तैयारी करने आयी थी और जब वोह घर से निकली तोह उनके पिताजी ने उनको 3 लाख रुपए पड़े के लिए दिए थे। जब वो दिल्ली रहने लगी उसके थोड़े ही समय बाद lockdown लग गया और उनके पिताजी द्वारा दिए गए पैसे खर्च होने लगे। जब उसके पास उनमे से 1 लाख रस बचा तो उन्होंने एक कैमरा खरीद लिया और अपने भाई की मदद से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
नैंसी पर बनने लगे MEMES
शुरुवात में जब नैंसी ने वीडियोस डाले तोह उनपर काफी तरह से मेमेस बनने लगे परिवार वाले फ़ोन करके कहते किस तरह के वीडियो वायरल हो रहे है और उन्होंने फिर सोशल मीडिया से दूरी बना ली पर कहते है ना कामियाबी ज्यादा समय तक आपसे दूर नहीं रहती वही हुआ नैंसी के साथ भी उन्हें उनके भाई ने फिर सपोर्ट किया और वो फिर से वीडियो बनाने लगी और आज देखिये रिजल्ट सबके सामने है उन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम काम लिया है।
ऐसे ही अपने छोटे छोटे सपने लिए पहली बार बिजनेस क्लास सीट पर बैठकर लड़की पहुंची कान्स जिसने अपनी एक अलग ही छवि सबके दिलो में छाप दी है। जिसने बिना किसी शर्म के हिंदी में इंटरव्यू देकर इंडिया को रेप्रेसेंर्ट किया।
ऐसे ही और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को पढ़ने के लिए विजिट करिये हमारी साइट कही अनकही बाते।
Read Also: