Karwa Chauth Jewellery Ideas: जैसा की आप सभी को पता है की करवा चौथ आने वाला है और उस दिन सभी महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती है। उपवास के साथ साथ उस दिन लाल रंग की साडी और 16 शृंगार का भी काफी महत्त्व होता है। इसीलिए महिलाये अपने पसंद की सिल्क की साड़ी, कांजीवरम सारी, बनारसी साड़ी आदि साड़ियाँ पहन कर अपने पति को खुश कर सकती है। साड़ी के साथ साथ आजकल मार्किट में बहुत सी अट्रैक्टिव ज्वेलरी भी चल रही है जो साड़ी के लुक को और ज्यादा एनहान्स कर देती है। ऐसे ही हम आपको कुछ ज्वेलरी के बारे में आपको बताने वाले है जिन्हे आप अलग अलग साड़ी के साथ पहन कर और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकते है।
ज्वेलरी लेने से पहले ध्यान रखने की कुछ बाते
- आप अपनी ज्वेलरी साड़ी पर जो वर्क है उसके हिसाब से ले। जैसे साड़ी पर यदि सिल्वर काम है तो सिल्वर रंग की ज्वेलरी पहने और गोल्डन काम है तो गोल्डन रंग की इससे लुक बहुत उभर कर आता है।
- आप चाहो तो आप आपकी शादी की गोल्ड ज्वेलरी सिल्क की साड़ी या जारी की साड़ी के साथ भी पहन सकते है।
- ध्यान रहे की यदि आपकी साड़ी बहुत हैवी है तो ज्वेलरी को हलकी रखे। अगर आपको हैवी नेक्लेस पहनना है तो एअरिंग आप लाइट वेट पहन सकते है।
- यदि आप ज्यादा आप हैवी साड़ी नहीं पहन सकते आप कोई कॉटन की साड़ी पहन रहे है तो आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी पहन सकते है।
- यदि आपकी साड़ी शिफॉन की है तो आप इसके साथ पर्ल ज्वेलरी पहन सकते है।
- यदि आपकी साड़ी नेट की या ऑर्गेंजा की है तो आप इस पर डायमंड ज्वेलरी, ए दी ज्वेलरी या वाइट स्टोन ज्वेलरी पहन सकते है।
- यदि आप साड़ी फ्री पल्लू में पहन रहे है तो आपको गले में लॉन्ग नेक्लेस या चोकर आप पहन सकते है।
- यदि आप प्लेटेड साड़ी पहन रहे है तो शार्ट नेक्लेस पहने।
- इन सब बातों के साथ साथ ब्लाउज का डिज़ाइन भी ज्वेलरी के लुक को बढ़ता है इसलिए ब्लाउज डिज़ाइन और ज्वेलरी के बीच में थोड़ा गैप होना चाहिए जिससे डिज़ाइन अच्छे से दिखाई देता है।
- यदि आप गले में लॉन्ग नेकपीस पहनना चाहते है तो ध्यान रहे की ब्लाउज का पीछे से प्लैन कपडा ही हो।
तो ये थी कुछ बाते जो आपको साड़ी के साथ ज्वेलरी चुनते वक्त ध्यान में रखनी है जो आपको बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना देगी।
Karwa Chauth Jewellery Ideas [KARWA चौथ पर ख़रीदे ये कुछ खास ज्वेलरी]
अब हम आपको डिटेल्स से ज्वेलरी के बारे दमे बताने वाले है जो की आप करवा चौथ पर पहन सकते है। तो चलिए इन ज्वेलरी के बारे में आपको बताते है-
1.कुंदन ज्वेलरी
आप सोच रहे है की करवा चौथ पर नेट की , बनारसी, इटालियन सिल्क की साड़ी पहन रहे है तो इन सदियों में कुंदन की ज्वेलरी आपकी शोभा और बढ़ा देगी। आर्टिफीसियल कुंदन की ज्वेलरी बहुत सस्ते दाम में मार्किट में मिल जाती है जो की बहुत अच्छी लगती है। हैवी लुक के लिए ये बहुत अच्छा तरीका है और यदि आप फ्री पल्लू की साड़ी पहन रहे है तो कुंदन के आलावा कुछ और अच्छा ही नहीं लगेगा।
2. गोल्ड ज्वेलरी
गोल्ड की ज्वेलरी यदि आप इस करवा चौथ पर पहनना चाहते है तो ये सिल्क की साड़ी के साथ ही निखार के आती है। यदि आप हैवी लुक देना चाहते है तो आप हैवी चोकर जो आजकल मार्किट में चल रहे है वो पहन सकते है या फिर लाइट वेट चोकर जो आपके लुक में चार चाँद लगा देगा। आप चाहे तो रियल गोल्ड भी पहन सकते है या फिर मार्किट में बहुत से गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी मिलती है जो काफी अच्छी लगती है। पर यदि आप चाहती है की आपका लुक सिंपल रहे तो आप सिर्फ गोल्ड का मंगलसूत्र पहन सकती है और साथ में बालों में जुड़ा बना ले।
3.ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी
करवाचौथ पर आप बिलकुल सोबर लुक चाहते है और दिन के समय आपको कही जाना है तो आप कॉटन की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पहन सकते है। यदि आप हैवी लुक क्रिएट करना चाहते है तो आप लॉन्ग हैवी ऑक्सीडाइज़्ड नेकपीस पहन सकते है।
4.पर्ल ज्वेलरी
शिफॉन साड़ी यदि आप पहन रहे है तो आप इसके साथ पर्ल की ज्वेलरी ही पहने और आप चाहते है की आपका लुक ज्यादा हैवी ना हो तो आप सिर्फ एअरिंग भी पहन सकते है। आजकल मार्किट में बहुत तरह की पर्ल ज्वेलरी जैसे चोकर, नेक्लेस, लॉन्ग नेकपीस उपलब्ध है जिसको आप तै कर सकते है।
5.टेम्पल ज्वेलरी
आजकल अपने शादियों में बहुत से लोगों को साउथ की फेमस टेम्पल ज्वेलरी पहनते देखा होगा जो की बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगती है। आप भी इस करवाचौथ अपने लुक को और ज्यादा अच्छा बना सकते है टेम्पल ज्वेलरी के इस्तेमाल से। सिल्क, ऑर्गेंजा, नेट और बनारसी साड़ी पर ये जेवेलरी बहुत उभर कर आती है। आप भी चाहती है की आपके पति के साथ साथ पड़ोसन भी आपकी तारीफ करे तो इस तरह की जेवेलरी जरूर ट्राई करे।
ये थी कुछ ज्वेलरी के बारे में इन्फोर्मेटिन जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लुक को और ज्यादा इम्प्रेससिवे और खूबसूरत बना सकते है।
ये भी पढ़े:– करवा चौथ पर पूजा की विधि क्या है ( करवा चौथ की व्रत कथा, नियम, सामग्री)
FAQ’S
Q.1 करवा चौथ पर अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे?
उतर:- आप अपनी पत्नी को कोई भी सोने से बने आभूषण और चांदी से बने आभूषण उपहार में दे सकते है।
Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.
Thank You
Muskan Goyal.