हिना खान को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे जिन्होंने ” यह रिश्ता क्या कहलाता है ” शो के अक्षरा नाम के किरदार से घर घर में जगह बना ली थी। इस शो में इनकी छवि इतनी संस्कारी बहु के रूप में दिखाई गयी की उस समय की हर सास चाहती थी की उनकी बहु अक्षरा जैसी हो। हिना खान ने उस शो से काफी वह वाही बटोरी।
आज हिना खान पर दुखो का बहुत बड़ा पहाड़ टूट चूका है जिसकी बात हर जगह हर जगह हो रही है। इसका कारण है उनको एक जानलेवा बीमारी ने जकड लिया है जिसका इलाज बहुत मुश्किल है। अपने आप को “ शेर खान ” बुलाने वाली हिना आज भी उसी जिंदादिली से इस बीमारी के सामने चट्टान बनकर खड़ी है। हम हमारे ब्लॉग के माध्यम से आपको उनके जीवन के सफर, परिवार, इनकम, बॉयफ्रेंड और उनकी बीमारी से जुडी बाते बताएँगे। अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताये।
View this post on Instagram
हिना खान स्टोरी
हिना खान एक छोटे से शहर से थी और बिना किसी गॉड फादर के उन्होंने टेलीविज़न जगत में खूब नाम कमाया। यहाँ तक की उन्होंने टेलीविज़न जगत से बॉलीवुड तक का सफर भी तय कर लिया था। उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था की वो एक्टिंग के क्षेत्र में इतना नाम कमाएगी। हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 में श्री नगर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ। कॉरोनकाल में उनके पिताजी का देहांत हो गया और अब उनके परिवार में उनकी माताजी और छोटा भाई है जिसे बो बहुत प्यार करती है। हिना अपने पिता के काफी ज्यादा क्लोज थी।
हिना ने स्कूल की पढाई श्री नगर से ही की। वो बचपन में बहुत शरारती थी, साथ ही उन्हें सिंगिंग का बहुत शोक था और वास्तव में उनकी आवाज बहुत ही ज्यादा अच्छी है। वो भविष्य में जौर्नालिस्ट बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने स्कूलिंग पूरी करने के बाद ” बी बी ए” किया और उसके बाद वो दिल्ली आ गयी , जहाँ आकर उन्होंने ” एम् बी ए” किया। उसके बाद हिना ने 4 से 5 महीने तक कॉल सेण्टर में काम किया। यहाँ काम करते करते उनका मन ” जर्नलिज्म ” से हटकर ” एयर होस्टेस ” की नौकरी पर आ गया और उन्होंने कॉल सेण्टर में नौकरी करते करते ” एयर होस्टेस ” के लिए इंटरव्यू भी दे दिया। जब वो ” एयर होस्टेस ” का कोर्स करने मुंबई जा रही थी तो उन्हें मलेरिया हो गया और वो मुंबई नहीं जा पायी।
ये भी पढ़े:- कौन हैं शिवानी कुमारी? गांव से लेकर बिग्ग बॉस OTT तक का सफर
कुछ समय बाद उनकी एक दोस्त ने उन्हें बताया दिल्ली में यह रिश्ता क्या कहलाता के लिए ऑडिशन चल रहे है। उन्होंने अपने पापा से इस बारे में बात की और वो ऑडिशन देने चली गयी। उनको पता था की उन्हें ये रोल नहीं मिलेगा पर अगले दिन उन्हें यह रिश्ता क्या कहलाता है के लिए लीड रोल में सेलेक्ट कर लिया गया। हिना ने इसके बाद 15 दिन के लिए एक्टिंग क्लास ज्वाइन की और 12 जनवरी 2009 को ” ये रिश्ता क्या कहलाता है ” ऑन एयर हो गया । कुछ ही दिनों में ये शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया और हिना खान की पॉपुलैरिटी तो पूछो ही मत। सभी को अक्षरा और नैतिक का किरदार बहुत ही ज्यादा पसंद आया। हिना ने इस शो में बेटी, बहु, माँ और सास सभी के किरदार निभा लिए। हिना खान ने इस शो में करीब 7 साल तक करा जिससे वो टॉप टीवी एक्ट्रेस में शामिल हो गयी। हिना खान ने इस शो में अपनी पूरी जान लगा दी थी। इस बीच में हिना ने काफी शो में ” गेस्ट अप्पेअरेंस ” जरूर दी थी पर इसके आलावा उन्होंने 7 सालो तक इसके आलावा कोई और शो नहीं किया।
साल 2013 से 2014 के बीच में हिना का नाम एशिया की टॉप सेक्सिएस्ट एक्ट्रेस में शामिल हुआ। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद हिना ने 2017 में ” खतरों के खिलाडी 8 ” में भाग लिया जहाँ से भी उन्होंने खूब प्यार बटोरा अपने सिंगिंग टैलेंट को लेकर। इस शो में हिना एक गाना गाया करती थी ” लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो ” जो काफी ज्यादा फेमस हुआ। इसके बाद हिना 2017 -18 के ” बिग बोस 11 ” में शामिल हुई जिसमे भी वो जीत तो नहीं पायी पर हर हफ्ते वो किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में बनी ही रहती थी। बिग बॉस 11 में हिना खान अपने नाईट सूट और कपड़ो को लेकर काफी चर्चा में रही क्युकी एक बार वो जो नाईट सूट पहन लेती उसे दुबारा नहीं पहनते हुए दिखती थी। उनके ड्रेसिंग सेंस से लोग काफी प्रेरित हुए।
साल 2018 में उन्होंने ” कसौटी जिंदगी की ” में भी कुछ समय काम किया और फिर उन्होंने शो छोड़ दिया। हिना खान ने बॉलीवुड में हैक्ड, लाइन्स और अनलॉकेड जैसी मूवीज दर्शको के सामने रखी जो ज्यादा नहीं चल पायी। इसके बाद फिर से हिना खान ने एकता कपूर के कहने पर टेलीविजन जगत में ” नागिन 5 ” शो से एंट्री की। हिना खान की वजह से इस शो में भी काफी अच्छी टी आर पी मिली। हिना खान ने साल 2020 में ” स्मार्ट फ़ोन ” नाम की एक शार्ट मूवी में भी काम किया। मूवी और सेरिअल्स के आलावा हिना ने एक वेब सीरीज ” डेमेज 2 ” में भी दिखाई दी और कुछ म्यूजिक एलबम्स में भी दिखाई दी।
हिना खान को 2018 में एक्टिंग के लिए ” दादा साहेब फाल्के ” अवार्ड भी मिल चूका है।
हिना खान ने क्यों छोड़ा रॉकी जायसवाल को
हिना खान 2014 से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है। ये दोनों ” ये रिश्ता क्या कहलाता है ” के सेट पर मिले थे और बताया जाता है की शुरू में हिना रॉकी को बिलकुल ही पसंद नहीं करती थी। पर समय बीतता गाया और दोनों की बातचीत होने लगी और वो दोस्त बन गए। हिना खान का हार्डवर्किंग होना रॉकी को काफी पसंद है। समय के साथ ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी। 2014 से आज तक दोनों साथ है। दोनों साथ ही में लाइव इन में रहते है और जब भी उनसे शादी को लेकर पूछा जाता है तो दोनों का यही जवाब होता है हम पहले से ही पति पत्नी की तरह रहते है और हमें दुनिया को दिखने के लिए शादी करने की जरुरत नहीं है। दोनों में काफी प्यार देखने को मिलता है।
जब से हिना खान के कैंसर की खबरे आ रही है तब से एक और न्यूज़ आ रही है की हिना ने रॉकी के साथ भविष्य में शादी करने से मन कर दिया है पर इनमे बिलकुल भी सच्चाई नहीं है रॉकी ने शादी के बारे में तो कोई बात नहीं की पर अभी दोनों चाहते है की हिना जल्द से जल्द ठीक हो जाए और इस कठिन समय में रॉकी उनके साथ ही खड़े है।
हिना खान इनकम
हिना खान की नेट वर्थ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे आपको जानकर हैरानी होगी की हिना खान की नेट वर्थ करीब 52 करोड़ रूपए है। अभी हाल में हिना खान टेलीविज़न जगत की सबसे आमिर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है के शो से पहचान बनायीं और जब ये शो पॉपुलर हो गाया तो हिना एक दिन के एपिसोड के 1 से 2 लाख रूपए तक चार्ज करती थी। अभी हाल में हिना हर महीने 35 से 40 लाख रूपए कमा रही है।
हिना खान कैंसर स्टोरी
हिना खान को चाहने वालो को एक तगड़ा झटका लगा जब हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने फैंस को बताया की उन्हें ” स्टेज 3 ” ” ब्रैस्ट कैंसर ” है। यह जानकर उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी हुए और दुनिया के अलग अलग कोने से उनके लिए दुआए भेजना शुरू कर दिया। हिना खान ने अपनी जंदादिली का बखूब प्रदर्शन किया वो हर स्टोरी और मैसेज में इस जानलेवा बीमारी से लड़ने को तैयार हो चाहे वो उनके ” बाल काटना ” ही क्यों न हो। सभी लोग बखूबी जानते है की हिना खान अपने बालो से कितना ज्यादा प्यार करती है और उनका हौसला काबिले तारीफ है। हिना खान ने अपना पहला कीमो थेरेपी का वीडियो शेयर किया जिसने सबकी आखे नाम कर दी। हिना अपनी बीमारी को एक चुनौती के रूप में देखती है और इससे जितना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। हिना खान के वीडियो पर रॉकी ने भी कमेंट करके उनको प्रोत्साहित किया और सभी सेलेब्स ने सपोर्ट दिखाया।
View this post on Instagram
FAQ’s-
Q.1- हिना खान की लैटेस्ट न्यूज़ क्या है ?
उत्तर- अभी हाल ही में हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया की उन्हें स्टेज 3 ब्रैस्ट कैंसर है और वो इसका मुकाबला डटकर किसे योद्धा की तरह कर रही है, इसीलिए हिना खान अभी वायरल हो रही है। हिना खान की पहली कीमो थेरेपी हो चुकी है जिसके बाद उन्हें उनके फैंस सलामती की दुआए दे रहे है।
Q.2- क्या हिना खान और रॉकी का ब्रेकअप हो गाया है?
उत्तर- नहीं हिना खान और रॉकी का ब्रेकअप नहीं हुआ है और हिना के जानलेवा बीमारी से ग्रसित होने के बाद रॉकी हिना के साथ बिलकुल पहले की तरह ही है और चाहते है की हिना जल्द से जल्द ठीक हो जाये।
Q.3- हिना खान को क्यों काटने पड़े अपने बाल ?
उत्तर- हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो खुद अपने बाल काट रही है और पीछे से उनकी माँ की रोने की आवाज आ रही है इसका कारण उनको हुआ ब्रैस्ट कैंसर है। जी हां आपको जानकर हैरानी होगी इतनी फिट रहने वाली हिना खान कैंसर की चपेट में आ गयी है और कीमो थेरेपी के चलते उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े।
Q.4- हिना खान के हस्बैंड का क्या नाम है ?
उत्तर- हिना खान की अभी शादी तो नहीं हुई है लेकिन उनका एक बॉय फ्रेंड है जिसका नाम रॉकी जायसवाल है। जिसके साथ हिना लाइव इन में रहती है ये दोनों 2014 से साथ है और दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते है।
Q.5- क्या हिना खान ने अपने जख्म दिखाए ?
उत्तर – हिना खान ने अभी हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने जख्मो को दिखाया है पर उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिये बताया है की उनके घाव से ज्यादा बड़ी उनके आखों में चमक है और ये चमक उनके ठीक होने की है।
ये भी पढ़े:- कैसे पहुंची मलिक फॅमिली बिग्ग बॉस हाउस?