Baba Aniruddhacharya ji Maharaj Kahani in Hindi, Bigg Boss Me Kyu nahi Gaye:– इन्होने लोगो को भक्ति के मार्ग पर चलना सिखाया है। इनका जन्म 27 सितम्बर 1989 को मध्य प्रदेश के जबलपुर के रिंवझा गांव में हुआ। इनके माता व पिता दोनों ही बहुत आध्यात्मिक थे, अनिरुद्धाचार्य रोज अपने माता पिता के साथ मंदिर जाया करते थे वही से ये भी अध्यात्म के रस्ते पर चल पड़े। अगर हम इनकी पत्नी की बात करे तो उनका नाम गुरुमा है और इनके दो बच्चे है।
इनके गुरूजी का नाम श्री गिर्राज शास्त्री जी है जिनसे इन्होने वाचन सीखा। इसके आलावा बाबा अनिरुद्धाचार्य एक संस्था चलाते है जिसका नाम है ” श्री गौ गौरी गोपाल वृद्धाश्रम”। ये बहुत ही अच्छे कथावाचक है और बहुत से लोगो के आध्यात्मिक गुरु बन चुके है। अगर हम इनकी संपत्ति की बात करे तो करीब 8 करोड़ के आस पास इनकी संपत्ति है। इन दिनों अनिरुद्धाचार्य वायरल बाबा के नाम से बहुत फेमस हो रखे है, इनके वायरल होने का क्या कारण है हम आगे के ब्लॉग में जानेंगे।
Baba Aniruddhacharya जी से जुड़े कुछ विवाद
1. बिस्कुट विवाद
बाबा अनिरुद्धाचार्य जी ने बिस्कुट को ” विष की किट बताते हुए कहा की ” आप ज्यादा खाते है, बिस्कुट। बिस्कुट का मतलब क्या होता है ? विष की किट। विष मतलब – जेहेर की किट। जिसमे ज़हर कूट कूट के भरा हो। आप लोग चाय और बिस्कुट खूब खाते है, बिस्कुट में मैदा और चीनी के अलावा और क्या है? . ” अनिरुद्धाचार्य के इस बयान के बाद उनका ये वीडियो हर जगह वायरल हो गया और बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स दने उन्हें काफी ज्यादा रोस्ट किया। कई लोग उनकी इस बात का मजाक बना रहे थे और कई लोग तो गुरूजी को ही पागल कह रहे थे।
2. आई फ़ोन विवाद
अनिरुद्धाचार्य की एक वीडियो और वायरल हुई जिसमे उन्होंने एप्पल आई फ़ोन, स्टीव जॉब्स और उनके एप्पल आइकॉन के बारे में एक किस्सा सुनाया जिसको उन्होंने बहुत ही बढ़ा चढ़ा कर बताया था। उन्होंने बताया ” आप लोगों ने आई फ़ोन का नाम तो सुना ही होगा। आई फ़ोन एक बहुत बड़ा ब्रांड ब्रांड है। उनके सभी प्रोडक्ट्स पर कटा हुआ सेब का लेबल रहता है। कहां से आया ये कटा हुआ सेब ? ” इसी बात को बाबा आगे बढ़ा चढ़ाकर कहते है की ” स्टीव जॉब्स हमारे एक संत है ” नीम करोली बाबा ” उनके पास गए और उनसे कहा की हमने एक फैक्ट्री खोली है उसका नाम हमें समझ नहीं आ रहा। नीम करोली बाबा के पास एक सेब रखा था उन्होंने वो सेब को खाया और उसे स्टीव को पकड़ा दिया और कहां ये रहा तुम्हारी फैक्ट्री का नाम। और बस एप्पल इतना बड़ा ब्रांड बन गया ” उनके इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर काफी सवाल उठाये गए और उनको बहुत सी आलोचना झेलनी पड़ी।
3. महिलाओ के लिए आपत्तिजनक बयान पर विवाद
अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओ पर कई ऐसे बयान दिए जिसके बाद भयंकर बवाल देखने को मिला। उन्होंने अपनी एक सभा में बयान दिया की ” स्त्री का सुन्दर होना गुण नहीं है। स्त्री का जरुरत से ज्यादा सुन्दर होना एक दोष के बराबर है। माता सीता के हरण के पीछे क्या कारण था ? क्युकी वो जरुरत से ज्यादा खूबसूरत थी। द्रोपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों उतरी क्युकी वो भी सुन्दर थी। ” लोगो को उनका बयान गलत अवधारणा पर आधारित लगा इसीलिए ने उनके इस बयान पर काफी सवाल उठाये।
इसके आलावा अभी हाल ही में वो एक न्यूज रिपोर्टर के इंटरव्यू में कहते है की ” लड़को को बिगाड़ने में उनकी नजरो के साथ साथ लड़कियों के कपड़ो का भी दोष होता है और लड़कियां छोटे कपडे पहनकर लड़को को उत्तेजित कर देती है”। उनके इस बयान की लोगो ने काफी आलोचना की।
4. “लड़कियां फिल्म देखती है इसलिए 35 टुकड़े होते है ” विवाद
दिसंबर 2022 में अनिरुद्धाचार्य जयपुर में भगवत गीता का वचन करने आये थे वहां उन्होंने एक बयान दिया की ” लड़कियां स्कूल कॉलेजो के बाद फिल्मे देखने चली जाती है, इसीलिए उनके 35 टुकड़े होता है” बयान पर काफी बवाल मचा। इस बयान पर इतना हंगामा हो गया की उन्हें माफ़ी तक मांगनी पड़ी पर उनके माफ़ी मांगने के बाद भी मुद्दा शांत नहीं हुआ। स्थानीय हिन्दू संगठनो ने उनके खिलाफ भरी प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ काफी जगह पुतले भी फूके गए। यहाँ तक की स्त्री का अनादर करने के लिए उनके इस बयान के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करा दी गयी।
ये भी पढ़े:- अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की कहानी
5. भरी सभा में Baba Aniruddhacharya जी के ऊपर महिला ने जताई आपत्ति
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक महिला अनिरुद्धाचार्य से कहती है की उनका एक वीडियो अनिरुद्धाचार्य के यूट्यूब चैनल पर गलत थंबनेल के साथ लगा दिया गया है जिसे वो हटाने का जिक्र करती है। दरअसल मामला ये है की अनिरुद्धाचार्य की किसी सभा में ये महिला आयी थी और उन्होंने बाबा जी से प्रश्न पूछा जिसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया था वही वीडियो बाबा जी के चेंनेल पर गलत थंबनेल के साथ लगा दिया गया जिसके बाद उस महिला को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
6. अनिरुद्धाचार्य को पड़ी गुरूजी से फटकार
करीब एक साल पहले एक सभा में अनिरुद्धाचार्य जी कहते है की ” कौन कहता है की भगवत गीता में राधा का नाम नहीं है में एक श्लोक बताता हु जिसमे राधा का नाम है ” ये सुनकर उनके साथ बैठे गुरूजी काफी ज्यादा क्रोधित हो जाते है और उनसे गलत ज्ञान देने से मन करते है इस पर भी अनिरुद्धाचार्य जी कोई सही जवाब नहीं दे पाते पर उनके गुरूजी का गुस्सा शांत नहीं होता वो काफी देर तक उन्हें फटकारते ही रहते है।
वायरल Baba Aniruddhacharya ji की नेट वर्थ
यदि आप भी इनकी कथा की बुकिंग करना चाहते है तो इनकी बुकिंग पहले ही करनी पड़ती है और कम से कम 6 से 7 महीने तक इन्तजार करना पड़ता है और एक बार कथा करने के ये 7 से 8 लाख रूपए तक चार्ज करते है। इसके आलावा ये इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करके कमाई करते है और ऐसे ही इनकी करीब 8 करीब रूपए की सालाना कमाई हो जाती है जिनमे से कुछ हिस्सा वृद्धाश्रम को भी जाता है।
Baba Aniruddhacharya ji ने क्यों माना किया बिग्ग बॉस को
बिग्ग बॉस 18 जल्द ही कलर्स चेंनेल पर शुरू होने वाला है जिसके लिए कंटेस्टेंट्स को अप्प्रोच किया जा रहा है। ऐसे में आचार्य अनिरुद्धाचार्य ने खुलासा किया की उन्हें भी बिग्ग बॉस 18 से सलमान खान ने कॉल किया और करोडो रूपए का ऑफर दिया पर इन सबके बावजूद उन्होंने बिग्ग बॉस में जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहाँ की वहां गाली देने वाले लोग जाते है और ऐसा माहौल उनके लिए ठीक नहीं है।
FAQ’s –
Q.1- अनिरुद्धाचार्य ने क्यों ठुकराया बिग्ग बॉस 18 का ऑफर ?
उत्तर- अनिरुद्धाचार्य ने कहाँ की बिग्ग बॉस जैसा शो उनके वैल्यूज और कल्चर के बिलकुल विपरीत है वहां गाली गलोच की जाती है और ऐसा माहौल उनके लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है, इसीलिए करोडो रूपए ऑफर होने के बाद भी उन्होंने ये शो ठुकरा दिया।
Q.2- क्या अनिरुद्धाचार्य बिग्ग बॉस 18 में जाने वाले है?
उत्तर- नहीं, अनिरुद्धाचार्य ने बिग्ग बॉस 18 के शो के लिए इंकार कर दिया है।
Q.3- अनिरुद्धाचार्य जी कौनसी जाती के है?
उत्तर- अनिरुद्धाचार्य जी ब्राह्मण है क्युकी उनके पिताजी का नाम अवधेशानंद गिरी है और गिरी ब्राह्मण समाज के लोगो का सर नाम है।
Q.4- अनिरुद्धाचार्य जी की उम्र कितनी है?
उत्तर- अनिरुद्ध आचार्य जी का नाम 27 सितम्बर 1989 को हुआ था इसीलिए साल 2024 में इनकी उम्र 32 वर्ष है।
Q.5- भारत के नम्बर 1 कथावाचक कौन है ?
उत्तर- अनिरुद्ध आचार्य भारत के नंबर वन कथावाचक है जो काफी महंगे भी है इनके बुकिंग के लिए ही काफी इन्तजार करना पड़ता है और बुकिंग आप करा भी ले तो 6 से 7 महीने लग जाते है नंबर आने में।
Q.6- अनिरुद्ध आचार्य के कितने बच्चे है ?
उत्तर- अनिरुद्ध आचार्य के 2 बच्चे है।
Q.7- अनिरुद्धाचार्य को क्यों कहा जाता है वायरल बाबा ?
उत्तर- अनिरुद्ध आचार्य महाराज आये दिन अपने विवादस्पद बयानों के चलते चर्चा में बने रहते है कभी ये लड़कियों के कपड़ो पर व्यंग करते है तो कभी आई फ़ोन और बिस्कुट जैसी चीज़ो पर और इनके वीडियोस काफी ज्यादा वायरल हो जाते है लोग इनको खूब खरी कोटि भी सुनते है, इसीलिए इन्हे वायरल बाबा कहा जाता है।
ये भी पढ़े:- स्त्री 2 Actor Abhishek Banerjee कैसे हो गए इतने वायरल