इन दिनों अभिषेक बनर्जी को आपने आने वाली सभी नयी मूवीज में देखा देखा होगा जिन्होंने अभी हाल ही में पाताललोक वेब सीरीज में भी काम किया जिसने भी अच्छा काम किया। आजकल इनकी एक्टिंग के चर्चे हर जगह है। इसके आलावा Abhishek Banerjee की एक्टिंग को स्त्री 2 में बहुत अच्छा माना गया है, और साथ ही अभिषेक स्त्री, भेड़िया, वेदा, अपूर्वा जैसे फिल्मो में काम कर चुके है। तो चलिए जानते है Abhishek Banerjee Full Story in Hindi.
कौन है अभिषेक बनर्जी? Who is Abhishek Banerjee in Hindi?
अभिषेक बनर्जी एक बंगाली है जो मूवीज में एक कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर की तरह काम करते है। अभिषेक पहले सिर्फ कास्टिंग डायरेक्टर का ही काम करते थे और अब वो एक्टिंग भी करते है। आज तक अभिषेक लगभग 100 फिल्म्स कास्ट कर चुके है। उन्होंने ये काम 23 से 24 वर्ष की उम्र में ही कास्टिंग का काम शुरू कर दिया था और वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे उन्होंने कास्टिंग का काम पार- टाइम- जॉब की तरह शुरू किया ताकि मुंबई में रहने के लिए खर्चा निकाल पाए।
अभिषेक बनर्जी का कास्टिंग करियर
सबसे पहले उन्होंने ” सिनेविस्टस ” टीवी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया और उस समय उनकी तनखाह मात्र 9000 रूपए थी। इसके बाद उन्होंने ” वन्स अपॉन इन टाइम मुंबई ” में उन्होंने कास्टिंग एसोसिएट का काम किया। तब उन्होंने पहली बार शूटिंग देखी। अभिषेक ने 8 साल तक कास्टिंग का काम किया। अभिषेक ने मिर्ज़ापुर वेब शो की भी कास्टिंग की है। इसके आलावा इन्होने ” नो वन किल्ड जसिका”, थे डर्टी पिक्चर, भेड़िया, गो गोवा गॉन जैसी मूवीज में भी कास्टिंग का काम किया है।
View this post on Instagram
अभिषेक बनर्जी को लोगों ने खूब सुनाये ताने
अभिषेक खुद पेशे से कास्टिंग डायरेक्टर थे और जब किसी वेब शो में खुद को कास्ट कर लेते थे तो लोग उन्हें काफी खरी कोटि सुनाते थे। पाताललोक के हिट होने के बाद उनपर काफी नेगेटिव आर्टिकल्स लिखे गए जिनका अभिषेक के ऊपर गहरा असर डाला। यहाँ तक की उन्हें उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई मूवी ” वेदा ” के लिए भी कहां गया की वेदा का कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक खुद ही है इसीलिए खुदको ही कास्ट कर दिया जबकि वेदा मूवी के कास्टिंग डायरेक्टर ” कवरेश सिन्हा ” है तो इस तरह की ट्रॉल्लिंग का सामना अभिषेक बनर्जी को करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े:- Manu Bhaker Story in Hindi
डायरेक्टर अमर कौशिक है खास दोस्त
अभिषेक बनर्जी के अमर कौशिक बहुत ही खास दोस्त है। उनकी हर मूवी में अभिषेक एक छोटा रोले जरूर करते थे क्युकी दोनों ने काम की शुरुवात एक साथ ही की थी। अभी हाल में अमर कौशिक की स्त्री 2 मूवी रिलीज हुई है जिसमे भी अभिषेक का रोल तो सभी को पता ही है ” जना ” का किरदार निभाया जो की स्त्री में भी बहुत प्रसिद्ध हुआ था।
अभिषेक बनर्जी को क्या करना पसंद है?
अभिषेक बनर्जी को अपने पुराने दोस्तों से मिलना और घूमना काफी ज्यादा पसंद है। वो बताते है की उन्हें जब भी समय मिलता है तो वो अपनी पत्नी के साथ पहाड़ो पर घूमने निकल जाते है। उनको घूमना इतना पसंद है की उन्होंने एक फिल्म में कास्टिंग करने के लिए ही मन कर दिया।
अभिषेक बनर्जी की पत्नी टीना, Abhishek Banerjee Wife Name Hindi
अभिषेक बनर्जी की टीना से लव मैरिज हुई है जो की पेशे से अभी आर्किटेक्ट है। पहले टीना भी मॉडलिंग का काम किया करती थी जो अब उन्होंने छोड़ दिया है। टीना को मैडिटेशन करना बहुत पसंद है साथ ही वो काफी ज्यादा फिट है। इसके आलावा टीना को मॉउंटिंग का भी बहुत शौक है।
FAQ’s-
Q.1- ” स्त्री 2 ” कब रिलीज हुई थी?
उत्तर- स्त्री 2 अमर कौशिक के निर्देशन में बानी मूवी है जो की 15 अगस्त को रिलीज हुई जिसमे राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी को कास्ट किया गया। ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और अभी भी कर रही है।
Q.2- अभिषेक बनर्जी का फॅमिली बैकग्राउंड कैसा है ?
उत्तर- अभिषेक का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ। इनके पिताजी का नाम आलोक कुमार बनर्जी और माता का नाम सुमिरा बनर्जी है। अभिषेक ने पानी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की और इसके बाद उन्होंने करियर की शुरुवात मुंबई में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर की।
Q.3- ” कास्टिंग बे ” के मालिक कौन है?
उत्तर- स्त्री 2 के अभिनेता अभिषेक बनर्जी और अनमोल आहूजा कास्टिंग बे के मालिक है।
Q.4- अभिषेक बनर्जी ने आज तक कौन कोनसे वेब शो में काम किया है।
उत्तर- अभिषेक ने साल 2015 में टीवीएफ पिचेर्स, 2018 में मिर्जापुर, 2019 में टाइप राइटर, 2020 में काली 2, लॉक डाउन में उन्होंने पाताललोक, जैसी वेब सीरीज में काम किया।
Q.5- अभिषेक बनर्जी ने कोनसा अवार्ड जीता है?
उत्तर- अभिषेक को कई अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चूका है लेकिन उन्होंने ” बेस्ट एक्टर इन सीरीज ” का अवार्ड ” थी ग्रेट वेडिंग ऑफ़ मुन्नेस” के लिए मिला।
Q.6- अभिषेक बनर्जी की पत्नी का क्या नाम है?
उत्तर- अभिषेक बनर्जी की पत्नी का नाम टीना बनर्जी है।
Q.7- क्या स्त्री 2 के जना बंगाली है?
उत्तर- स्त्री 2 में जना का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अभिषेक बेनर्जी है जो की एक बंगाली है।
Q.8- स्त्री 3 कब आएगी?
उत्तर- एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया की स्त्री 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही स्त्री 3 भी आएगी।
ये भी पढ़े: Nancy Tyagi Full Story in Hindi
Hello, I am the owner and the creator of the website. I would love to write and have 5+ years of experience in the content writing field. I started Kahiankahibaate to give information to the audience, so they can get better information. The categories, mentioned in the site, In this we decided to provide information.
Thank You
Muskan Goyal.