बिग्ग बॉस ओटीटी सीजन 3 काफी दिनों से दर्शको के बीच विचार का मुद्दा बना हुआ था क्युकी उसमे जो कंटेस्टेंट लिए गए थे दर्शको को अच्छे मायने में एंटरटेन नहीं कर पा रहे थे पर फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे बिग बॉस ओटीटी की टीआरपी बहुत बढ़ गयी है।
पिछले कुछ दिनों से दिखाया जा रहा था विशाल कृतिका को पसंद करता है और उसकी तारीफ करता ही रहता था जिसका जिक्र पायल मालिक ने अनिल कपूर के साथ आकर वीकेंड के वार पर किया जिसमे विशाल, कृतिका के लिए यह कह रहे थे की ” भाभी बहुत अच्छी लगती है “ इस बात पर अरमान मालिक को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गे और उसने विशाल के जोर दार थप्पड़ लगा दिया जो की बिग बॉस के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। इसके बाद दर्शको को बहुत भयंकर लड़ाई देखने को मिली।
विशाल पांडेय को जड़ दिया अरमान मालिक ने तमाचा
विशाल के थप्पड़ मार देने के बाद सभी की डिमांड थी की अरमान को घर से बहार निकाल दिया जाए पर घरवालों ने अरमान मालिक का सपोर्ट किया और इस घटना को स्पेशल केस बोल कर उन्हें घर से बहार तो नहीं निकाला गया, उन्हें एक बहुत बड़ा दंड दिया गया। इसमें उन्हें सजा दी गयी है की ओटीटी के पुरे सीजन में अरमान मालिक नॉमिनेटेड रहेंगे।
घर में जो भी उसके बाद विशाल पांडेय को तो घरवालों का सपोर्ट नहीं मिला लेकिन बहार उनके फैंस और जनता की यही डिमांड है की अरमान मालिक को घर से बहार निकला जाए क्युकी उन्होंने हाथ उठाकर अच्छा नहीं किया। इस पूरी घटना में अगर लव कटारिया ने विशाल का जरा भी सपोर्ट किया होता तो बात इतनी आगे बढ़ती ही नहीं पर वो चुप रहे। सोशल मीडिया पर विशाल पांडेय को काफी सपोर्ट किया जा रहा है और पायल मालिक को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
चलिए जानते है विशाल पांडेय की जिंदगी के बारे में कैसे उन्होंने बिग बॉस के घर तक का सफर तय किया, उनके परिवार में कौन कौन है? उनकी इनकम, गर्लफ्रेंड, घर आदि चीज़ो के बारे में। जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़िए ।
View this post on Instagram
विशाल पांडेय की स्टोरी
विशाल पांडेय एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिक टोकर है जिनको वीडियोस बनाना बहुत पसंद है। इसके साथ ही विशाल एक मॉडल, एक्टर और कंटेंट क्रिएटर भी है। विशाल ने मुसीकली ऐप के जरिये वीडियो बनाना शुरू किया था और वही से वो बहुत ज्यादा वायरल हो गए थे अपने लुक्स के कारण।
अभी हाल में उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है। विशाल पांडेय का जन्म 21 नवंबर 1997 में अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। विशाल का बचपन से ही सपना था की वो एक बड़े एक्टर बने। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद विशाल अपने परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गए थे और सेंट् ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से उन्होंने पढ़ाई पूरी की। अपने कॉलेज के दिनों में वो हर कल्चरल फेस्ट और फैशन शो में पार्ट लिया करते थे। पर उन्हें विशेष पॉपुलैरिटी टिक टोक के लिप्सिंग वीडियो और डांस वीडियो से मिली।
विशाल पांडेय फैमिली और गर्लफ्रेंड
विशाल के परिवार में उनके माता पिता और उनकी एक बहन है। उनकी माताजी का नाम रेनू पांडेय, पिता का नाम राहुल पांडेय और बहन का नाम नेहा पांडेय है। इनकी बहन भी एक वीडियो क्रिएटर है जो की काफी अच्छे वीडियोस यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बनती है। अगर हम विशाल पांडेय की रिलेशनशिप की बात करे तो पिछले सालो से आलिया हामिद को डेट कर रहे थे और कुछ खबरे ये भी बताती है की विशाल समीक्षा सूद को डेट कर रहे है।
करियर
विशाल ने ” फैजु खान ” को देखकर वीडियो बनाना शुरू किया था और विशाल पांडेय के करियर को तब चार चाँद लग गए जब उन्होंने अपने दो दोस्त समीक्षा सूद और भवन भानुशाली के साथ टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया। जब इन तीनो को वहां फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिलने लगा तो इन तीनो ने यूट्यूब पर ” तीनतिगाड़ा” नाम से यूट्यूब चैनल बनाया, जिसमे में बहुत से टास्क, फनी और अलग अलग कंटेंट के वीडियोस डाला करते थे।
जिनको दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जाता था। अभी हाल में इनके यूट्यूब पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है। जब इंडिया पर टिक टोक को बैन कर दिया गया विशाल ने इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू कर दिया और आज इनके यूट्यूब पर 9 मिलियन फोल्लोवेर्स है। साल 2021 में विशाल ने खुदका एक यूट्यूब चैनल बनाया खुदके नाम से जिसमे वो हॉल वीडियोस और दुसरो के वीडियोस पर रिएक्शन देकर वीडियोस अपलोड किया करते है।
विशाल ने बहुत से म्यूजिक एलबम्स में भी काम किया है जैसे जरुरी था 2, दिलजले, दिल बावला। वे बहुत से ब्रांड का प्रमोशन अपने यूट्यूब अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये करते है। विशाल की फोटो ” डाउन टाउन” मैगज़ीन ” के कवर पर भी आयी थी जो की एक बहुत बड़ी बात है। और अभी हाल में विशाल बिग्ग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक कंटेस्टेंट है जो अभी अरमान मालिक के स्थाप्पड़ मारने के कारण काफी ज्यादा ट्रेंड में है।
विशाल पांडेय का घर, गाडी और इनकम
विशाल पांडेय मुंबई में एक खूबसूरत से अपार्टमेंट में रहते है जिन्हे अकसर वो अपने वीडियोस में दिखते रहते है। विशाल का अहमदाबाद में भी एक घर है जो की जॉइंट घर है उनके पापा के परिवार का। विशाल के पास एक 72 लाख की बीएमडब्लू कार है।
रिपोर्ट्स की माने तो विशाल पांडेय साल के 8 करोड़ रूपए कमाते है। उनकी ज्यादातर इनकम यूट्यूब से और ब्रांड प्रमोशन से होती है।
ये भी पढ़े:- हिना खान ने क्यों छोड़ा रॉकी का हाथ ( Hina khan cancer story, broken relationship)
FAQ’s-
Q.1- वर्तमान में विशाल पांडेय की उम्र कितनी है?
उत्तर- विशाल पांडेय का जन्म 21 नवम्बर 1997 में हुआ था इस हिसाब से 2024 में इनकी उम्र 26 साल है।
Q.2- विशाल पांडेय की पत्नी का क्या नाम है?
उत्तर- विशाल पांडेय की फिलहाल शादी नहीं हुई है पर खबरों के मुताबिक वो एक्टर समीक्षा सूद को डेट कर रहे है जिनके साथ एक्टर का एक ” तीन तिगाड़ा ” नाम से यूट्यूब चैनल भी है।
Q.3 क्या विशाल पांडेय को बिग बॉस के घर में थपड मारा गया है ?
उत्तर – हा, विशाल पांडेय को अरमान मालिक ने जोरदार थप्पड़ मारा है। जिसका कारण यह है की विशाल ने अरमान मालिक की दूसरी पत्नी कृतिका मालिक के बारे में लव से यह कहा था की ” भाभी बहुत अच्छी है ” जो अरमान मालिक को पसंद नहीं आया।
Q.4- विशाल पांडेय की बहन का क्या नाम है?
उत्तर- विशाल पांडेय की बहन का नाम नेहा पांडेय है जो की हाल में काफी ज्यादा ट्रेंड पर है। विशाल की बहन इसलिए ट्रेंड पर है क्युकी अरमान ने विशाल को उनकी पत्नी की तारीफ पर नेशनल टेलीविज़न पर थप्पड़ मार दिया और नेहा ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करके अरमान से विशाल को माफ़ी मांगने की धमकी दी है।